उप्र सरकार के मुखिया रोज ढोल पीटते हैं, कार्रवाई हुई-वो कार्रवाई हुई, लेकिन केवल दिखावा हो रहाः प्रियंका

By भाषा | Updated: November 27, 2019 14:32 IST2019-11-27T14:32:02+5:302019-11-27T14:32:02+5:30

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मानव संसाधन विकास मंत्रालय की रिपोर्ट कह रही है कि मिड-डे मील में भ्रष्टाचार के मामले में उप्र नम्बर एक पर है। उप्र में सरकार के मुखिया रोज ढोल पीटते हैं कि ये कार्रवाई हुई-वो कार्रवाई हुई। लेकिन असल में केवल दिखावा हो रहा है।’’

The head of the UP government beat the drum every day, action was taken - that action took place, but only showing off: Priyanka | उप्र सरकार के मुखिया रोज ढोल पीटते हैं, कार्रवाई हुई-वो कार्रवाई हुई, लेकिन केवल दिखावा हो रहाः प्रियंका

उनकी सरकार की नाक के नीचे भ्रष्टाचार जारी है।

Highlightsप्रियंका ने दावा किया कि राज्य में सारा भ्रष्टाचार भाजपा सरकार की नाक के नीचे हो रहा है।मिड-डे मील कार्यक्रम से जुड़ी अनियमितता के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजाना कार्रवाई का दावा करते हैं, लेकिन उनकी सरकार की नाक के नीचे भ्रष्टाचार जारी है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मानव संसाधन विकास मंत्रालय की रिपोर्ट कह रही है कि मिड-डे मील में भ्रष्टाचार के मामले में उप्र नम्बर एक पर है। उप्र में सरकार के मुखिया रोज ढोल पीटते हैं कि ये कार्रवाई हुई-वो कार्रवाई हुई। लेकिन असल में केवल दिखावा हो रहा है।’’

प्रियंका ने दावा किया कि राज्य में सारा भ्रष्टाचार भाजपा सरकार की नाक के नीचे हो रहा है। उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि मिड-डे मील कार्यक्रम से जुड़ी अनियमितता के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है। 

Web Title: The head of the UP government beat the drum every day, action was taken - that action took place, but only showing off: Priyanka

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे