तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा-बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, क्योंकि नीतीशे कुमार है
By एस पी सिन्हा | Updated: December 26, 2018 17:13 IST2018-12-26T17:13:17+5:302018-12-26T17:13:17+5:30
राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के वैशाली में एक और बड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या. "बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, अपराधियों का लहर है, व्यापारियों पर कहर है, क्योंकि नीतीशे कुमार है."

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा-बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, क्योंकि नीतीशे कुमार है
बिहार सरकार के लाख दावों के बावजूद अपराधियों में कानून का भय होता नही दिख रहा है. मंगलवार देर रात हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. तो वहीं अररिया में एक अंडा कारोबारी को गोली मार दी. घटना के बाद राजद और कांग्रेस ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के वैशाली में एक और बड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या. "बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, अपराधियों का लहर है, व्यापारियों पर कहर है, क्योंकि नीतीशे कुमार है."
तेजस्वी ने एक और ट्वीट कर कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था आसीयू में है. अपराधियों ने व्यवस्था को अपने जूते की नोक पर रखा हुआ है. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री अपराधियों के आगे हाथ-पांव जोडकर गिड़गिड़ा रहे है. नीतीश जी ने राजधर्म नागपुर में गिरवी रख थानों को गुंडे-मवालियों के हाथों नीलाम कर दिया है. जनता त्रस्त है.
वहीं, कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने रीट्वीट किया है कि बिहार में कानून व्यवस्था नहीं बची है. अपराधी बेखौफ हैं और सरकार सिर्फ बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं कर रही.
यहां बता दें कि मंगलवार देर रात हाजीपुर के सर्किट हाउस के पास बेखौफ अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, अररिया के फारबिसगंज में अपराधियों ने एक अंडा व्यवसायी को घर में घुसकर गोली मार दी, जिसे गंभीर हालत में पूर्णिया रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.