नई दिल्ली, 20 जुलाईः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस करते हुए सरकार पर हमला बोला। लेकिन उनके भाषण से ज्यादा चर्चा उनकी झप्पी की हो रही है जो उन्होंने भाषण खत्म करने के ठीक बाद पीएम मोदी को दी। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी की हरकत पर उन्हें फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मुझे अच्छा नहीं लगा। नरेंद्र मोदी जिस कुर्सी पर बैठे थे प्रधानमंत्री की कुर्सी है। उस पद की एक गरिमा होती है। मैंने गले लगने के खिलाफ नहीं हूं लेकिन सभी सदस्यों को ख्याल रखना चाहिए। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी की झप्पी पर कहा कि उन्होंने संसद में ही चिपको आंदोलन शुरू कर दिया।
रक्षामंत्री ने लगाया गलतबयानी का आरोप
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस आरोप को ‘पूरी तरह गलत’ करार दिया कि राफेल विमान सौदे के संदर्भ में फ्रांस और भारत के बीच गोपनीयता का कोई समझौता नहीं हुआ है। सीतारमण ने कहा कि लड़ाकू विमान खरीदने के लिए भारत और फ्रांस के बीच 2008 में समझौता हुआ था। उन्होंने कहा, 'यह गोपनीयता का समझौता है। गोपनीय सूचना को सार्वजनिक नहीं करने के लिए समझौता था। मुझे जानकारी नहीं है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने राहुल गांधी से क्या कहा था। परंतु फ्रांस के राष्ट्रपति ने दो भारतीय चैनलों को दिए साक्षात्कार में कहा था कि राफेल सौदे के वाणिज्यिक ब्यौरे को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।'
यह भी पढ़ेंः- भरी संसद में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को दी 'जादू की झप्पी', पीएम पहले झिझके फिर मिलाया हाथ!
राहुल गांधी ने उठाया राफेल मुद्दा
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गांधी ने आरोप लगाया कि राफेल विमान सौदे के विभिन्न आयामों को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश से झूठ बोला। उन्होंने दावा किया , ''मैं फ्रांस के राष्ट्रपति से स्वयं मिला था। उन्होंने मुझे बताया कि राफेल विमान सौदे को लेकर भारत और फ्रांस की सरकार के बीच गोपनीयता का कोई समझौता नहीं हुआ है।''
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री की ‘जुमला स्ट्राइक’ के पीड़ित किसान, युवा, दलित और महिलाएं हैं। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री के शब्द का मतलब होना चाहिए और यही सवाल आज पूरा देश पूछ रहा है। यही सवाल आज पूरा हिंदुस्तान पूछ रहा है।'' गांधी ने कहा, ''पहली जुमला स्ट्राइक थी, हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रूपये डालने का वादा .... और दूसरी जुमला स्ट्राइक थी हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा ....।''
PTI-Bhasha Inputs
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!