कर्नाटक के पूर्व मंत्री शिवकुमार के खिलाफ ‘वित्तीय हेरफेर, वित्तीय गबन’ के पुख्ता सबूतः भाजपा

By भाषा | Published: September 4, 2019 02:02 PM2019-09-04T14:02:22+5:302019-09-04T14:02:22+5:30

कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार पर मामला दर्ज होने और गिरफ्तार करने के बाद भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा ने कहा कि जांच एजेंसी के पास पुख्ता सबूत है।

Strong evidence of 'financial manipulation, financial embezzlement' against former Karnataka minister Shivkumar: BJP | कर्नाटक के पूर्व मंत्री शिवकुमार के खिलाफ ‘वित्तीय हेरफेर, वित्तीय गबन’ के पुख्ता सबूतः भाजपा

भाजपा ने बुधवार को उनकी गिरफ्तारी के पीछे ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ के कांग्रेस के आरोप को नकार दिया।

Highlightsविपक्षी कांग्रेस और जद(एस) के कई नेताओं ने निंदा की और केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप भी लगाया।कुमारस्वामी ने आरोप लगाया, ‘‘ सरकार उन विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

जांच एजेंसियों के पास कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार के खिलाफ ‘‘पुख्ता सबूत’’ होने का दावा करते हुए भाजपा ने बुधवार को उनकी गिरफ्तारी के पीछे ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ के कांग्रेस के आरोप को नकार दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जी वी एल नरसिंह राव ने कहा कि जब वित्तीय गड़बड़ी, धन शोधन और ऐसे सभी वित्तीय अपराध के आरोप सामने आते हैं तो कांग्रेस नेताओं के लिए प्रतिशोध का दावा करना अब चलन बन गया है।

कांग्रेस के आरोपों को विपक्षी दल के ‘‘राजनीतिक रूप से सुविधाजनक बयान’’ बताते हुए उन्होंने कहा कि शिवकुमार के मामले की लंबे समय से जांच चल रही है और एजेंसियों के पास निश्चित तौर पर उनके खिलाफ ‘‘वित्तीय हेरफेर, वित्तीय गबन’’ के पुख्ता सबूत हैं।

राज्यसभा सदस्य राव ने कहा, ‘‘एजेंसियों ने इस मामले की उचित जांच करने के लिए काफी समय लिया और इस कदम (शिवकुमार की गिरफ्तारी) को किसी भी तरह से राजनीतिक नहीं ठहराया जा सकता।’’

कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले शिवकुमार को धन शोधन के एक मामले में मंगलवार को नयी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया।

उनकी गिरफ्तारी की विपक्षी कांग्रेस और जद(एस) के कई नेताओं ने निंदा की और केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप भी लगाया। जद(एस) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया, ‘‘ सरकार उन विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है जिन्हें वह अपने हितों के लिए खतरा मानती है।’’ 

Web Title: Strong evidence of 'financial manipulation, financial embezzlement' against former Karnataka minister Shivkumar: BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे