शिवपाल का छलका दर्द: डेढ़ साल से कर रहा हूं इंतजार, पार्टी ने नहीं दिया कोई पद

By भाषा | Published: August 27, 2018 03:34 AM2018-08-27T03:34:34+5:302018-08-27T03:34:34+5:30

इटावा मे शिवपाल ने अपनी बहन से राखी बँधवाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "हम चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लडें, मैं डेढ़ साल से सड़क पर हूँ पार्टी ने मुझे अभी तक कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी है|" 

Still waiting to be assigned responsibilities by Party: Shivpal Yadav | शिवपाल का छलका दर्द: डेढ़ साल से कर रहा हूं इंतजार, पार्टी ने नहीं दिया कोई पद

शिवपाल का छलका दर्द: डेढ़ साल से कर रहा हूं इंतजार, पार्टी ने नहीं दिया कोई पद

इटावा, 27 अगस्त: कभी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे और आजकल हाशिये पर चल रहे शिवपाल सिंह यादव का दर्द रविवार को छलक उठा, उन्होनें कहा कि हम चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लड़े, डेढ़ साल से सड़क पर हूँ लेकिन पार्टी ने कोई ज़िम्मेदारी नहीं दी है| 

इटावा मे आज फ्रेन्ड्स कालोनी मे शिवपाल ने अपनी बहन से राखी बँधवाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "हम चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लडें, मैं डेढ़ साल से सड़क पर हूँ पार्टी ने मुझे अभी तक कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी है|" 

पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव के बारे में उन्होंने कहा, "हम तो हमेशा से ही उनकी इज्ज़त करते आए हैं, जो लोग उनकी इज्ज़त नहीं करते उन्हें इज्ज़त करनी चाहिए। साथ मिल कर चुनाव लड़ने से जनमानस मे अच्छा प्रभाव पडता है लेकिन इंतजार करते-करते डेढ़ साल गुजर गया है और कितना इंतजार करें।"

Web Title: Still waiting to be assigned responsibilities by Party: Shivpal Yadav

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे