जयललिता के उत्तराधिकारी का फैसला आज, डाले जा रहे हैं वोट
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 21, 2017 10:16 IST2017-12-21T10:04:42+5:302017-12-21T10:16:10+5:30
इस सीट पर दो लाख से अधिक वोटर्स 59 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

जयललिता के उत्तराधिकारी का फैसला आज, डाले जा रहे हैं वोट
तमिलनाडु के राधाकृष्णन नगर (आरके नगर) उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस सीट पर दो लाख से अधिक वोटर्स 59 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
पिछले साल दिसंबर में एआईएडीएमके प्रमुख जे जयललिता की मौत के बाद निर्वाचन क्षेत्र खाली हो गया था, इसलिए यहां उपचुनाव जरूरी था।
हालांकि, इस सीट पर उपचुनाव अप्रैल में होने वाले थे लेकिन एक उम्मदीवार द्वारा बड़े स्तर पर वोटर्स को रिश्वत देने की शिकायतों के बाद इसे रद्द कर दिया गया था।
वोटों की गिनती 24 दिसंबर को होगी। इस सीट के लिए प्रमुख उम्मीदवार एआईएडीएमके के ई मधुसूदनन, डीएमके के एन.मारुधु गणेश, एक निर्दलीय उम्मीदवार दिनाकरन और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के.नागाराजन के बीच है।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। अर्धसैनिकबलों की 15 कंपनियां और 2,500 से अधिक सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही कई सीसीटीवी कैमरा, फ्लाइंग स्क्वैड और निगरानी टीम भी मुस्तैद की गई है।
इस बीच अस्पताल में जयललिता को दिखाए जाने वाला वीडियो टीवी चैनलों पर प्रसारित हुआ और फिर यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
इसके बाद चुनाव अधिकारियों ने इस वीडियो का प्रसारण रोकने के लिए कहा, उनका कहना था कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।