जब मोदी जी घबराते हैं तो पर्सनल अटैक करने लगते हैं: राहुल गांधी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 3, 2018 02:56 PM2018-05-03T14:56:23+5:302018-05-03T15:19:47+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरित्र के बारे में बताते हुए कहा कि, जब भी प्रधानमंत्री मोदी डरते हैं वो किसी न किसी पर पर्सनल अटैक करने लगते हैं।

Rahul Gandhi says, 'No matter what PM Modi) says about me, I will never make a personal attack on him | जब मोदी जी घबराते हैं तो पर्सनल अटैक करने लगते हैं: राहुल गांधी

जब मोदी जी घबराते हैं तो पर्सनल अटैक करने लगते हैं: राहुल गांधी

बैंगलोर, 3 मई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कर्नाटक के दौरे पर हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझ पर कितना भी अटैक करें वो मेरे बारे में कितना भी कुछ बोलें। कितना भी उल्टा सीधा बोले मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैं उन पर पर्सनल अटैक नहीं करूंगा क्योंकि वो इस देश के प्रधानमंत्री हैं। 

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के चरित्र के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि, जब भी प्रधानमंत्री मोदी डरते हैं वो किसी न किसी पर पर्सनल अटैक करने लगते हैं। किसी भी आदमी की बुराई करेंगे। किसी भी आदमी के बारे में गलत बोलेंगे। मुझ में और उनमें ये फर्क है। 


बता दें कि इससे पहले  कर्नाटक के कलबुरगी में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि, 'कांग्रेस ने पिछले चुनाव में खड़गे जी के नाम पर वोट मांगा और फिर किनारे कर दिया। कोई अंदाज लगा सकता है कि खड़गे जी के परिवार की संपत्ति कितनी होगी? क्या ये दलितों का विकास हुआ? कर्नाटक में दलितों पर अत्याचार की जो घटनाएं हुईं वो किसी से छुपी नहीं हैं।'

उन्होंने किसानों को हित की बात करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश में अभी-अभी हमारी सरकार बनी। उन्होंने पहले की अपेक्षा 10 गुना धान एमएसपी रेट पर खरीदा। कर्नाटक में भी किसानों के हित में सरकार बनेगी। मैंने कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को अलमारी में दबा देने का काम कांग्रेस ने किया लेकिन हमने उसे लागू करने का काम किया है।

Web Title: Rahul Gandhi says, 'No matter what PM Modi) says about me, I will never make a personal attack on him

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे