नई दिल्ली, 09 अक्टूबर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुके हैं। राजस्थान में सात दिसम्बर को चुनाव होने वाले हैं। राहुल ने राजस्थान के धौलपुर में भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने राफेल डील, जीएसटी, किसानों की हालत, नोटबंदी इन सब मसलों पर तीखा हमला किया।
राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारी राजस्थान में सरकार बनती है तो वो जनता की सरकार होगी। मुख्यमंत्री के दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले होंगे। राहुल गांधी ने कहा, देश को तोड़ने से किसी को फायदा नहीं होगा। अगर हिंदुस्तान को आगे बढ़ना चाहते हैं तो आरएसएस और बीजेपी से देश को बचाइए।
जानें राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा...
- राजस्थान में कानून व्यवस्था खराब है। गुंडागर्दी और माफिया का राज चल रहा है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा भी दिया। यूपी में एमएलए( कुलदीप सिंह सेंगर) रेप करता है। मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। -राहुल गांधी
- गैर-गुजरातियों के मामले पर राहुल ने कहा- गुजरात से युवाओं को मारकर भगाया जा रहा है और पीएम मोदी जी चुप हैं। मोदी जी ने वादा किया था और युवाओं ने भरोसा दिलाया था कि उनके राज्य में ऐसा नहीं होगा। -राहुल गांधी
- राजस्थान का युवा रोजगार की मांग को लेकर लगातार सड़कों पर उतरा। बदले में उसे आश्वासन या उम्मीद के बजाय लाठियाँ मिली और मुख्यमंत्री जी ने युवाओं के लिए 'लफंगे' जैसे शब्द का इस्तेमाल किया। भाजपा सरकार के इस अहंकार को युवा ही तोड़ेगा। -राहुल गांधी
- पिछले साढ़े चार साल में नरेन्द्र मोदी जी ने और वसुंधरा जी ने गरीब दुकानदारों के लिये, गरीबों के लिये, मजदूरों के लिये क्या किया? - राहुल गांधी
- हमने 10 दिन के अंदर 70 हजार करोड़ रुपये किसानों का कर्जा माफ किया, पिछले साढ़े चार साल में नरेन्द्र मोदी ने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये हिंदुस्तान के 15-20 सबसे अमीर अरबपतियों का कर्जा माफ किया। - राहुल गांधी
- मैंने प्रधानमंत्री जी से कहा कि आप हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हो, केवल इन अरबपतियों के प्रधानमंत्री नहीं हो , लेकिन फिर भी चौकीदार ने विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी... एक के बाद एक सबकी लिस्ट बनी हुई है, सबको मदद पहुंचाई।- राहुल गांधी
- विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी इन सबके साथ भाई-भाई का रिश्ता है। नरेन्द्र मोदी जी मेहुल चोकसी को मेहुल भाई कहते हैं।- राहुल गांधी
- मोदी जी ने कहा मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना मुझे तो चौकीदार बनना है। लेकिन ये नहीं बताया कि किसका चौकीदार बनना है। बाद में पता चला कि अंबानी जी की चौकीदारी हो रही है । -राहुल गांधी
- अनिल अंबानी ने जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया। मोदी जी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा कि यदि सौदा करना है तो कांट्रैक्ट अनिल अंबानी को मिलना चाहिए। - राहुल गांधी
धवलपूर की रैली में राहुल गांधी के संबोधन का वीडियो