नई दिल्ली, 21 जुलाई: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में शुक्रवार (20 जुलाई) को अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी के भाषण को नफरत भरा बताया है। राहुल लिखते हैं- 'कल संसद में हुई बहस का मुद्दा...पीएम ने अपने भाषण में अपने तर्क को रखने के लिए हमारे लोगों के खिलाफ लिए नफरत, घृणा और गुस्सा का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हम साबित करने जा रहे हैं कि प्यार और करूणा से ही से ही राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। '
बता दें कि लोकसभा में शुक्रवार को पेश हुए अविश्वास प्रस्ताव में मोदी सरकार के पक्ष में 325 वोट आए, जबकि विपक्ष के पास 125 वोट ही मिले। लेकिन 12 घंटे तक चली उस चर्चा में राहुल गांधी ने खूब सुर्खियां बटोरी। राहुल ने अपनी भाषण में जहां राफेल डील को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को कटघरे में खड़ा किया था। वहीं अमित शागह के बेटे जय शाह के मुद्दे पर पीएम मोदी को भी घेरे में लिया। राहुल इन सबके साथ ही कई मुद्दों पर सरकार को निशाना बनाया। भाषण खत्म होने के बाद राहुल पीएम मोदी को गले लगाना और फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात करते हुए आंख मारना भी सुर्खियों में रहा।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!