लाइव न्यूज़ :

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने जब किया भोजपुरी की एक कहावत का जिक्र, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: February 11, 2021 11:52 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोक सभा में राष्ट्रपति पर अभिभाषण की चर्चा का जवाब देते हुए किसान आंदोलन और नए कृषि कानूनों को लेकर कई बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को भ्रमित किया जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के बाद जवाब देते हुए विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना पीएम मोदी ने भोजपुरी की कहावत- 'ना खेलब ना खेले देब, खेलवे बिगाड़ब' का जिक्र किया कांग्रेस पर पीएम मोदी ने कहा- ये सबसे विभाजित और भ्रमित’ पार्टी है, न अपना भला कर सकती है और न देश का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषणा पर लोक सभा में चर्चा के बाद बुधवार को इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में भोजपुरी कहावत का भी जिक्र किया और कहा कि जानबूझकर किसानों को भ्रम में डालने की कोशिश की जा रही है।

प्रोधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए कृषि कानून किसी के लिये बंधन नहीं बल्कि विकल्प हैं और इसलिए विरोध का कोई कारण नहीं है। पीएम मोदी ने शरद पवार का भी जिक्र किया और कहा कि जब एनसीपी नेता यूपीए सरकार में कृषि मंत्री थे तो उन्होंने भी इस तरह के सुधारों की बात कही थी लेकिन आज उनका सुर बदल गया है।

पीएम मोदी ने इस दौरान भोजपुरी के कुछ शब्दों का भी जिक्र किया और कहा कि  कानून लागू होने के बाद न देश में कोई मंडी बंद हुई, न एमएसपी बंद हुआ। ये सच्चाई है। इतना ही नहीं ये कानून बनने के बाद एमएसपी पर खरीद भी बढ़ी है। देखें भोजपुरी में पीएम मोदी ने क्या कहा-

कांग्रेस सबसे कंफ्यूज पार्टी है: पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने अपने भाषण के बीच सदन में शोर-शराबा करने वाले विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो हो-हल्ला, ये आवाज हो रही है और रुकावटें डालने का प्रयास हो रहा है...यह एक सोची-समझी रणनीति के तहत हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘रणनीति यह है...... जो झूठ, अफवाहें फैलाई गई हैं, उसका पर्दाफाश हो जाएगा तो लोग सच्चाई नहीं जान पाएं, इसलिए हो-हल्ला मचाने का खेल चल रहा है। लेकिन ये लोगों का विश्वास कभी नहीं जीत पायेंगे।’ 

उन्होंने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उसे ‘विभाजित और भ्रमित’ पार्टी करार दिया और कहा कि वह न तो अपना भला कर सकती है और ना ही देश की समस्याओं के समाधान के लिए सोच सकती है।

कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कानून बनने के बाद किसी भी किसान से मैं पूछना चाहता हूं कि पहले जो हक और व्यवस्थाएं उनके पास थीं, उनमें से कुछ भी इस नए कानून ने छीन लिया है क्या? इसका जवाब कोई देता नहीं है, क्योंकि सबकुछ वैसा का वैसा ही है।’ 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को लेकर हर क्लॉज पर चर्चा की पेशकश की और अगर इसमें कोई कमी है, तब बदलाव करने को भी तैयार है। उन्होंने कहा, ‘यह सदन, हमारी सरकार और हम सभी किसानों का सम्मान करते हैं जो कृषि कानूनों पर अपनी बात रख रहे हैं। यही कारण है कि हमारे शीर्ष मंत्री उनसे लगातार बात कर रहे हैं। किसानों के लिये काफी सम्मान है।’ 

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :नरेंद्र मोदीसंसद बजट सत्रलोकसभा संसद बिलकिसान आंदोलन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा