राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर नोएडा में आयोजित एक युवा सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबोंधन दिया। युवाओं की उपलब्धियों और क्षमताओं पर चर्चा करते हुए इस मंच पर मौजूद राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के लिए पीएम मोदी ने कहा कि यह मंत्री बाद में हैं पहले ओलंपिक पदक विजेता हैं।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ट्विटर वार पर भी चुटकी ली। उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि युवा और ऊर्जावान यूपी के सीएम योगीजी आज कल ट्विटर पर खेल रहे हैं।
युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'योगी जी भी कम खिलाड़ी नहीं हैं। कई राज्यों में बहुत लोगों के साथ हमारे योगी जी ट्विटर-ट्वीटर का खेल, खेल रहे हैं और ट्विटर के खेल में भी अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को उन्होंने परास्त करके रख दिया है।'गौरतलब है कि बीते दिनों चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंचे सीएम योगी की सीएम सिद्धारमैया से ट्विटर पर काफी लंबी बहस हुई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने योगी जी के स्वागत में ट्वीट कर कहा था, 'मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हमारे राज्य में स्वागत करता हूं। आपसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है सर। लेकिन जब आप यहां है तो आपसे गुजारिश है कि आप इंदिरा कैंटीन और राशन दुकान का दौरा करें। इससे आपको आपके राज्य में भूखमरी की समस्या से निपटने का मौका मिलेगा।' सिद्धारमैया के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, 'आपके स्वागत के लिए शुक्रिया सिद्धारमैया जी। मैंने आपके शासनकाल में कर्नाटक में सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या के बारे में सुना है। मैं यहां असंख्य मौतों और ईमानदार अधिकारियों के ट्रांसफर का जिक्र नहीं करुंगा। मैं यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर काम करते हुए आपकी सहयोगियों की दी हुई समस्या और कानून-व्यवस्था की समस्या को ठीक करने में जुटा हुआ है।'