हरियाणा में विपक्ष पूरी तरह बिखरा हुआ है, कांग्रेस गुटबाजी में उलझी हुई हैः कैप्टन अभिमन्यु

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2019 14:30 IST2019-09-30T14:24:23+5:302019-09-30T14:30:19+5:30

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पार्दिशता के साथ और निष्ठा से कार्य किया है। ‘‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक, सबका साथ-सबका विकास’’ के नारे को वास्तविकता में धरातल पर मूर्त रूप दिया है। सभी 90 हलकों में सामान रूप से एतिहासिक विकास कार्य हुए हैं।

Opposition is completely scattered in Haryana, Congress is embroiled in factionalism: Captain Abhimanyu | हरियाणा में विपक्ष पूरी तरह बिखरा हुआ है, कांग्रेस गुटबाजी में उलझी हुई हैः कैप्टन अभिमन्यु

सभी 90 हलकों में सामान रूप से एतिहासिक विकास कार्य हुए हैं।

Highlightsउन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पार्दिशता के साथ और निष्ठा से कार्य किया है।हरियाणा एक, हरियाणवी एक, सबका साथ-सबका विकास’’ के नारे को वास्तविकता में धरातल पर मूर्त रूप दिया है।

कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर परिवारवाद, जातिवाद तथा क्षेत्रवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने दावा किया कि विपक्ष पूरी तरह बिखर चुका है और जनता एकबार फिर भाजपा को सत्ता सौंपेगी।

वित्त मंत्री नारनौंद हलका भाईचारा सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पार्दिशता के साथ और निष्ठा से कार्य किया है। ‘‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक, सबका साथ-सबका विकास’’ के नारे को वास्तविकता में धरातल पर मूर्त रूप दिया है। सभी 90 हलकों में सामान रूप से एतिहासिक विकास कार्य हुए हैं।

विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष पूरी तरह बिखरा हुआ है। कांग्रेस गुटबाजी में उलझी हुई है, परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद का खामियाजा कांग्रेस को 2014 के चुनाव में भुगतना पड़ा था। अब 2019 में भी वहीं होगा क्योंकि उन्होंने सबक नहीं सीखा है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि दस साल तक हरियाणा प्रदेश को लूटने वाले, प्रदेश के किसानों की जमीन हड़पने वाले आज अदालत से जमानत पर हैं। अब वे दुहाई दे रहे हैं लेकिन जनता उनकी कोई दुहाई नहीं सुनेगी।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएगी। मौजूदा कार्यकाल में जो कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें अगले कार्यकाल में पूरा किया जाएगा क्योंकि पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। 

English summary :
Accusing the opposition parties including the Congress of doing politics of familism, casteism and regionalism, Haryana Finance Minister Captain Abhimanyu claimed that the opposition was completely shattered and the people would once again hand over power to the BJP.


Web Title: Opposition is completely scattered in Haryana, Congress is embroiled in factionalism: Captain Abhimanyu

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे