लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार 2.0: पूरा होने जा रहा पहला साल, थिंक टैंक लेकर आया है सुशासन का पाठ्यक्रम

By भाषा | Updated: May 22, 2020 20:40 IST

इस महीने के आखिरी में केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देआगामी चुनावों पर कोरोना वायरस संकट के प्रभावों के बारे में पूछे जाने पर सहस्रबुद्धे ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि इसका क्या असर पड़ेगा।नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा भाजपा सुचारू ढंग से काम करने वाला संगठन है और जब कभी चुनाव की घोषणा होगी, उसके लिये इसकी मशीनरी तैयार है।

नई दिल्ली: केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल इस महीने के आखिर में पूरा होने जा रहा है। इस मौके पर सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़ा एक थिंक टैंक सुशासन पर पांच दिनों का एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम पेश करेगा, जिसमें कई सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के विभिन्न विषयों पर संबोधित करने की उम्मीद है। 

भाजपा उपाध्यक्ष एवं सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि यह पाठ्यकम सभी के लिये खुला होगा और दलगत भावना से ऊपर होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसका लक्ष्य ‘‘सुशासन साक्षरता’’ बढ़ाना है। सहस्रबुद्धे पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) के प्रमुख भी हैं। वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने 2014 में पहली बार सत्ता में आने के बाद से ही सुशासन देने का काम किया। 

और अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति तक इसे पहुंचाने, योजनाओं का दक्षता से क्रियान्वयन करने और इस सिलसिले में प्रौद्योगिकी के उपयोग ने 2019 में इसके सत्ता में फिर से आने में मुख्य भूमिका निभाई। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल 30 मई को पूरा हो रहा है, इसी दिन पीपीआरसी अपना पाठ्यक्रम शुरू करेगा। सहस्रबुद्धे ने कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने सहित भाजपा के वादे को निभाने, प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए समय पर और समन्वित कार्य करने--जैसा कि कोविड-19 से लड़ने में देखा गया और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान करना, प्रथम वर्ष की मुख्य उपलब्धियां हैं। 

इस पाठ्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि यह यह अपनी तरह का प्रथम एवं नवोन्मेषी होगा। पीपीआरसी निदेशक सुमीत भसीन ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत इस पाठ्यक्रम में भाग लेने वालों को संबोधित कर सकते हैं। इसमें कोविड-19 से निपटने में सरकार की कोशिशों को भी रेखांकित किया जाएगा। 

आगामी चुनावों पर कोरोना वायरस संकट के प्रभावों के बारे में पूछे जाने पर सहस्रबुद्धे ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि इसका क्या असर पड़ेगा। उन्होंने कहा भाजपा सुचारू ढंग से काम करने वाला संगठन है और जब कभी चुनाव की घोषणा होगी, उसके लिये इसकी मशीनरी तैयार है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीकोरोना वायरसअमित शाहराष्ट्रीय रक्षा अकादमीजेपी नड्डा
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा