BSP सुप्रीमो मायावती ने की NCP चीफ शरद पवार से मुलाकात, बीजेपी आलाकमान की बढ़ जाएगी चिंता
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 26, 2018 19:26 IST2018-07-26T19:26:58+5:302018-07-26T19:26:58+5:30
मायावती ने उत्तर प्रदेश लोक सभा उपचुनाव में अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया था। कर्नाटक विधान सभा चुनाव में बसपा ने जनता दल (सेकुलर) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

BSP सुप्रीमो मायावती ने की NCP चीफ शरद पवार से मुलाकात, बीजेपी आलाकमान की बढ़ जाएगी चिंता
नयी दिल्ली , 26 जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी : राकांपा: प्रमुख शरद पवार और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच यहां ‘‘ रिश्तों की तल्खी ’’ खत्म करने के लिए हुई बैठक से दोनों दलों के बीच गठबंधन होने की संभावना जताई जाने लगी है। पवार ने कल मायावती और उनके निकट सहयोगी सतीश चंद्र मिश्रा से मुलाकात की थी।
पवार ने ट्वीट किया , ‘‘ कुमारी मायावती और राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा से मुलाकात अच्छी रही। ’’ बसपा ने हालांकि इस पर चुप्पी साध रखी है लेकिन पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि करीब एक घंटे चली बैठक का उद्देश्य ‘‘ रिश्तों की तल्खी ’’ खत्म करना था।
इससे पहले मायावती ने महाराष्ट्र में राकांपा के साथ गठबंधन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इस बार चीजें अलग थीं और बैठक सकारात्मक रही क्योंकि दोनों दल भाजपा का मुकाबला करने के लिए 2019 चुनावों की तैयारियां कर रहे हैं।
रामदास अठावले नीत रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) का कांग्रेस - राकांपा के साथ काफी समय तक गठबंधन रहा था और महाराष्ट्र के दलित समुदाय के बीच उनकी अच्छी पहुंच है। आरपीआई अब भाजपा के साथ गठबंधन में है। सूत्रों ने बताया कि बसपा के साथ गठबंधन से राकांपा को महाराष्ट्र और खासकर विदर्भ क्षेत्र में फायदा मिल सकता है।
बसपा प्रमुख मायावती पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ बन रहे विपक्षी गठपबन्धन में प्रमुख सूत्रधार के तौर पर उभर रही हैं। मायावती ने उत्तर प्रदेश लोक सभा उपचुनाव में अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया था। कर्नाटक विधान सभा चुनाव में बसपा ने जनता दल (सेकुलर) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।
आगामी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधान सभा चुनावों से पहले बसपा और कांग्रेस के गठबन्धन की अटकलें लगायी जा रही हैं। ऐसे में रांकपा और बसपा के करीब आने से बीजेपी आलाकमान की नींद उड़ना तय है। मायावती ने पहले ही घोषणा कर दी है कि आगामी लोक सभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लडेंगे।
Had a good meeting with Kumari Mayawati & Satish Chandra Mishra, MP Rajya Sabha. pic.twitter.com/F3ihvRdZf4
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) July 25, 2018
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!