लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावः राजेश राठौड़ होंगे कांग्रेस प्रत्याशी, शिंदे और मिटकरी हो सकते हैं NCP उम्मीदवार

By भाषा | Updated: May 9, 2020 20:07 IST

महाराष्ट्र में 9 सीट पर विधान परिषद चुनाव होने है। इस बीच भाजपा ने 4, शिवसेना ने 2 और कांग्रेस ने 1 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए। चुनाव 21 मई को होने हैं और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 मई है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राठौड़ को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने युवा और ओबीसी समाज को प्रतिनिधित्व दिया है।विधानसभा की मौजूदा गणित के हिसाब से चार सीटें भाजपा और पांच सीटें शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को जाएंगी।

नई दिल्ली/मुंबईः कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में राजेश राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

राठौड़ महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के जालना जिले से आते हैं। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राठौड़ को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने युवा और ओबीसी समाज को प्रतिनिधित्व दिया है। महाराष्ट्र में विधान परिषद की नौ सीटों के लिए 21 मई को चुनाव हो रहा है। विधानसभा की मौजूदा गणित के हिसाब से चार सीटें भाजपा और पांच सीटें शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को जाएंगी।

शिवसेना की तरफ से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी उम्मीदवार हैं। कोरोना संकट के कारण विधान सभा की किसी सीट पर उपचुनाव संभव नहीं होने होने की स्थिति में महा विकास आघाड़ी सरकार ने राज्यपाल कोटे की विधान परिषद सीट पर ठाकरे को मनोनीत करने का भगत सिंह कोश्यारी से अनुरोध किया था।

हालांकि राज्यपाल कोश्यारी ने ठाकरे को मनोनीत करने के बजाय चुनाव आयोग से विधान परिषद की रिक्त सीटों पर चुनाव कराने का अनुरोध किया। कोश्यारी के अनुरोध पर आयोग ने विशेष परिस्थितियों का हवाला देते हुए चुनाव कराने का फैसला किया। 

राकांपा शिंदे और मिटकरी को उम्मीदवार बना सकती है

महाराष्ट्र में आगामी राज्य विधान परिषद चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अपनी राज्य इकाई के उपाध्यक्ष शशिकांत शिंदे और एक अन्य नेता अमोल मिटकरी को उम्मीदवार बना सकती है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। नौ विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव 21 मई को होने हैं और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 मई है।

सूत्रों ने बताया कि राकांपा और सहयोगी शिवसेना इस चुनाव में दो-दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जिनके पास क्रमश: 54 और 56 सीटें हैं, । कांग्रेस (44 विधायक) एक सीट जीतने की स्थिति में है, लेकिन राकांपा और शिवसेना की मदद से एक और सीट हासिल करने की कोशिश कर रही है।

सूत्रों ने बताया, ‘‘राकांपा ने राज्य के पूर्व मंत्री शिंदे और मिटकरी के नामों को अंतिम रूप दिया है, जिन्होंने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया था।’’ 105 सीटों वाली भाजपा पहले ही चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। शिवसेना दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, जिसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल हैं, जो पार्टी के अध्यक्ष भी हैं।

 

टॅग्स :मुंबईउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकारशरद पवारकांग्रेसशिव सेनाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)देवेंद्र फड़नवीससोनिया गाँधीचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा