लाइव न्यूज़ :

BJP ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, कहा- किसान, गरीब को दिया धोखा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 5, 2019 09:04 IST

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि किसी सरकार के बनने के चार महीने में ही उसके खिलाफ आरोप पत्र जारी करना पड़ रहा है. हम उस सोच वाले लोग हैं कि विकास होते रहना चाहिए, सरकार बदलते रहना चाहिए, लेकिन 4 महीने में ही इस सरकार ने त्राहि-त्राहि मचा दी है. 

Open in App

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों, गरीबों को धोखा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि चार माह बीत गए किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, जिस किसान पर 1 लाख का कर्ज था, उसका 1 हजार रुपए कर्ज माफ किया. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए कही. 

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि किसी सरकार के बनने के चार महीने में ही उसके खिलाफ आरोप पत्र जारी करना पड़ रहा है. हम उस सोच वाले लोग हैं कि विकास होते रहना चाहिए, सरकार बदलते रहना चाहिए, लेकिन 4 महीने में ही इस सरकार ने त्राहि-त्राहि मचा दी है. 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 10 दिन में कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन 4 महीने बीत गये अब तक नहीं हुआ. अब कांग्रेस के एक विधायक कह रहे हैं कि 10 दिन में तो गोद भराई होती है, बच्चा पैदा होने में 9 महीना लगता है. दूसरे कह रहे हैं कि पैसा ही नहीं है. किसान ठगा गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कांग्रेस ने किया था, लेकिन आज तक एक भी युवा को नहीं दिया गया है. मोबाइल फैक्टरी और फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का वादा था, इस दिशा में भी अब तक कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि किसान कर्जमाफी पर ठगी का शिकार हुआ है, जिनका कर्ज 1 लाख है, उनका 1 हजार रुपया माफ हुआ है.

चौहान ने कहा कि पिछड़े वर्ग को आरक्षण के नाम पर धोखा दिया गया है. 14 से 27 प्रतिशत करना इतना ही आसान होता तो क्या मैं नहीं कर देता. मैं जानता हूं कि संविधान में संशोधन के बिना यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्याय की बात कर रही है, जिसने संबल योजना बंद कर गरीबों के साथ अन्याय किया है. गरीबों की असामयिक मृत्यु पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं पर रोक लगाकर कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया है.

सभा में जनरेटर लेकर चल रहे दिग्विजय

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ करने की बात की थी, लेकिन हाफ नहीं, बल्कि साफ हो गई है. कमलनाथ वोट देने गये तो मतदान केंद्र की ही बिजली चली गई और दिग्विजय सिंह तो सभा करने के लिए साथ जनरेटर लेकर चल रहे है. आश्चर्य की बात है कि कमलनाथ बिजली जाने के लिए भी भाजपा को दोषी ठहरा रहे हैं. अगर इसमें भाजपा का हाथ है तो आप मुख्यमंत्री हो, पकड़ते क्यों नहीं. यदि आपके रहते कोई गड़बड़ कर रहा है, तो आप इस लायक ही नहीं हो कि सरकार संभालो.

कमलनाथ ने बताया झूठ का पुलंदा

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा के इस आरोप पत्र को झूठ का पुलंदा बताया है. उन्होंने कहा कि यह बड़ा ही शर्मनाक है कि जिन लोगों ने 15 साल तक राज्य में और 5 साल तक केन्द्र में सरकारें चलाई आज तक हिसाब नहीं दिया, वे अब कांग्रेस की 4 माह की सरकार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, वे सभी झूठे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छा रहता जब भाजपा हमारी नाकामियों को गिनाती ताकि हम उन्हें सुधारने का प्रयास करते, मगर भाजपा ने तो झूठे आरोप हमारे ऊपर मढ़ दिए.

टॅग्स :लोकसभा चुनावमध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसशिवराज सिंह चौहानकमलनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

राजनीति अधिक खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार