लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जाएंगे दिल्ली

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 24, 2020 19:08 IST

गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार के जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके लगभग एक माह बाद 21 अप्रैल को शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए, डा. नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंंह, तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह राजपूत को मंत्री बनाया था.

Open in App
ठळक मुद्देमंत्रिमंडल का अपेक्षित विस्तार लटका हुुआ है. मुख्यमंत्री ने कई बार मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए, पर विस्तार नहीं हो पाया. राज्य के 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव आने वाले माहों में घोषित हो सकते हैं, तब शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार एक कार फिर चर्चा में आ गए है. राज्य में जिन 24 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं, उनमें से 22 क्षेत्र ऐसे हैं, जो कांग्रेसी मंत्रियों और 16 विधायकों के इस्तीफे के कारण रिक्त हुए हैं.

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का शीघ्र विस्तार होगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत ने लंबी बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद शीघ्र मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार के जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके लगभग एक माह बाद 21 अप्रैल को शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए, डा. नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंंह, तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह राजपूत को मंत्री बनाया था.

मंत्रिमंडल का अपेक्षित विस्तार लटका हुुआ है

इसके बाद से मंत्रिमंडल का अपेक्षित विस्तार लटका हुुआ है. मुख्यमंत्री ने कई बार मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए, पर विस्तार नहीं हो पाया. अब जबकि राज्य के 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव आने वाले माहों में घोषित हो सकते हैं, तब शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार एक कार फिर चर्चा में आ गए है.

दरअसल राज्य में जिन 24 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं, उनमें से 22 क्षेत्र ऐसे हैं, जो कांग्रेसी मंत्रियों और 16 विधायकों के इस्तीफे के कारण रिक्त हुए हैं. मंत्री पद और विधानसभा में इस्तीफा देने वाले सिंधिया समर्थक, अब जल्दी ही मंत्रिमंडल का विस्तार चाहते हैं, ताकि वे अपनी राजनीतिक जमीन को बचाये रख सकें.

संभावित विस्तार में 22 से 24 लोगों के शामिल किए जाने की संभावना बताई जा रही है, इसमें से लगभग आधे लोग वह होेंगे जो सिंधिया के साथ बगावत कर भाजपा में आए. शेष भाजपा के पुराने लोगों को मंत्रिमंडल में शरीक किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया. राहुल गांधी जैसे लोग घटिया स्तर की राजनीति कर रहे हैं और घटिया शब्द भी इनके लिए छोटा है. इनकी ऐसी मानसिकता है जो देश की सेनाओं का मनोबल गिराए जो हमारे विरोधियों को ताकत दे. शिवराज सिंह ने कहा ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध भी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह देश की जनता ने बता दिया है कि देश प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में सुरक्षित है. देश प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करता है. राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि देश का मान गिरा रहे हैं. राहुल बाबा सूरज पर थूकोगे तो थूंक पलट कर आपके ऊपर ही आएगा.

 

टॅग्स :मध्य प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेपी नड्डाशिवराज सिंह चौहानकांग्रेसज्योतिरादित्य सिंधियाकमलनाथभोपाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारतक्या जानलेवा आपदाएं आती ही रहेंगी ?

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा