चीन में बारिश होती है तो राहुल हिन्दुस्तान में खोल लेते हैं छाता, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का तंज

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 30, 2020 15:15 IST2020-07-30T15:15:25+5:302020-07-30T15:15:25+5:30

राफ़ेल की गर्जना पर पूरा देश गर्व कर रहा है यही राहुल गांधी की पीड़ा है। जिस चीज पर देश गर्व करता है उससे  वह पीड़ित हो जाते हैं। वे कम्युनिस्टों की विचारधारा से प्रेरित हैं। यदि चीन में बारिश होती है तो वे हिंदुस्तान में छाता खोल लेते है।

Madhya Pradesh bhopal bjp attack congress china narottam mishra rahul gandhi | चीन में बारिश होती है तो राहुल हिन्दुस्तान में खोल लेते हैं छाता, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का तंज

ट्वीट कर कहा कि किल कोरोना अभियान का लक्ष्य है कि भोपाल में कोरोना से संक्रमित एक-एक व्यक्ति की पहचान कर ली जाए। (file photo)

Highlightsडॉ मिश्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज को विभाजित करने की कोशिश की है। भाजपा भारत को एकजुट और अंखड रखना चाहती है। वन नेशन वन एजुकेशन उसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।

भोपालः 30 जुलाई मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस राफ़ेल की गर्जना पर पूरा देश गर्व कर रहा है यही राहुल गांधी की पीड़ा है। जिस चीज पर देश गर्व करता है उससे  वह पीड़ित हो जाते हैं। वे कम्युनिस्टों की विचारधारा से प्रेरित हैं। यदि चीन में बारिश होती है तो वे हिंदुस्तान में छाता खोल लेते है।

डॉ मिश्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज को विभाजित करने की कोशिश की है। भाजपा भारत को एकजुट और अंखड रखना चाहती है। वन नेशन वन एजुकेशन उसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।

ट्वीट कर कहा कि किल कोरोना अभियान का लक्ष्य है कि भोपाल में कोरोना से संक्रमित एक-एक व्यक्ति की पहचान कर ली जाए। इसलिए आज से भोपाल में रोजाना ढाई हजार टेस्ट किए जाएंगे। प्रत्येक व्यक्ति को टेस्ट कर भोपाल को  कोरोना मुक्त करें यही सरकार की मंशा है।

एक और ट्वीट कर कांग्रेस नेताओं द्वारा उन्हें मास्क पहनाने वाले व्यक्ति को 11 हज़ार रुपए दिए जाने की घोषणा पर कहा कि जब से  लॉक डाउन शुरू हुआ है आप लोगों ने कभी मुझे इस थ्री लेयर गमछे के अलावा नहीं देखा होगा। मैं  कांग्रेस के नेताओं से प्रार्थना करता हूं कि वे 11 हजार रुपए गरीबों को बांट दें। मैं पूरी तरह से गाइड लाइन का पालन करने की कोशिश करता हूं,करता था, करता रहूंगा।

Web Title: Madhya Pradesh bhopal bjp attack congress china narottam mishra rahul gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे