साल 2019 में होने लोकसभा चुनाव की अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चुनाव को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप और एबीपी-सीएसडीएस ने एक सर्वे किया है। दोनों देश के मौजूदा हालातों पर एक सर्वे कर के बताया है कि इस वक्त देश में क्या माहौल है। सर्वे के परिणामों के मुताबिक इस वक्त चुनाव हो जाएं तो एनडीए एक फिर से बहुमत की सरकार बनाने में सफल रहेगी।
इंडिया टुडे के सर्वे में एनडीए को 309 सीटें
इंडिया टुडे ग्रुप के सर्वे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 309 सीटें और यूपीए को 102 सीटें हासिल हो रही है। इसके अलावा पीएम के चेहरे के लिए अभी भी 53 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को ही बेहतर बताया है। लेकिन 22 फीसदी लोगों का मानना है कि राहुल गांधी देश के बेहतर पीएम साबित हो सकते हैं।
इसमें बताया गया कि आज भी लोग महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं। 29 फीसदी लोगों का कहना है कि बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती है, जबकि 23 फीसदी लोग महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं। इसके अलावा सर्वे के मुताबिक मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम स्वच्छता अभियान को 17 फीसदी और कालाधन के खिलाफ कार्रवाई 17 फीसदी लोग मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं। इसमें यह भी आंकड़े आए कि 23 फीसदी लोगों ने माना महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार विफल रही। जबकि 22 फीसदी का मत है कि मोदी सरकार किसानों की आत्महत्या रोकने में विफल रही है।
एबीपी-सीएसडीएस के सर्वे में एनडीए को 301 सीटें
एबीपी न्यूज ने सीएसडीएस और लोकनीति के साथ मिलकर किए गए सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं तो एनडीए को 301 सीट और 127 सीटें मिल रही है। सर्वे में 19 राज्यों की 175 लोकसभा सीटों पर 14336 वोटरों से उनकी राय जानी गई है। इस सर्वे के मुताबिक मोदी सरकार के कामकाज से 51 फीसदी लोग संतुष्ट है जबकि 40 फीसदी लोग असंतुष्ट हैं।इस सर्वे के मुताबिक दक्षिण भारत की 132 सीटों पर यूपीए को 63 और एनडीए को 34 सीटें मिल रही हैं। वहीं 35 सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं। 2017 में हुए सर्वे में यहां यूपीए को 52 और एनडीए को 39 सीटें मिल रही थीं।
वहीं सर्वे के मुताबिक उत्तर भारत की 151 सीटों में से 111 पर एनडीए को बढ़त है। यहां 151 में से 111 पर एनडीए, 13 पर यूपीए और अन्य को 27 सीटें मिल रही हैं। मध्य पश्चिम भारत की कुल 118 सीटों में से एनडीए को 84, यूपीए को 33 और अन्य को 1 सीट मिल रही है।