Lok Sabha Elections 2024: कानपुर में सीएम योगी की ललकार, कहा- तीसरी बार मोदी सरकार, अवस्थी को जिताएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 12, 2024 11:44 IST2024-05-12T11:33:31+5:302024-05-12T11:44:11+5:30

Lok Sabha Elections 2024: सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस को फिर से सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस और उसकी सहयोगी अगर सत्ता में आएंगे, तो ये देश का अहित ही करेंगे।

Lok Sabha Elections 2024 Ramesh Awasthi cm Yogi attack sp bsp congress pm narendra modi tishari baar sarkar kanpur rally up polls chunav | Lok Sabha Elections 2024: कानपुर में सीएम योगी की ललकार, कहा- तीसरी बार मोदी सरकार, अवस्थी को जिताएं

आतंकवाद और अलगाववाद पर मोदी सरकार ने हमला किया है।

Highlightsदेश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए मोदी जी के समर्थन में खड़ा होना है।पाकिस्तान की चिंता होती है। इनकी चिंता भारत की आस्था, संस्कृति की नहीं है। आतंकवाद और अलगाववाद पर मोदी सरकार ने हमला किया है।

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के अंतिम दिन  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के किदवईनगर स्थित बाबूपुरवा सेंट्रल पार्क में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में उन्होंने लोगों से पार्टी के स्थानीय लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि भाजपा आएगी, तो संविधान बदलेगी। लेकिन उनसे पूछिये कि संविधान के निर्माता बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किसने किया है। रंगनाथ और सच्चर कमेटी इसका उदाहरण है।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस को फिर से सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस और उसकी सहयोगी अगर सत्ता में आएंगे, तो ये देश का अहित ही करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर की जनता को राष्ट्र के विकास और देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए मोदी जी के समर्थन में खड़ा होना है।

मोदी जी ने ने देश का विकास किया है जबकि कांग्रेस ने हमेशा अपना विकास किया है। इनको पाकिस्तान की चिंता होती है। इनकी चिंता भारत की आस्था, संस्कृति की नहीं है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन आतंकवादियों के लिए दिल मे नरमी रखते हैं।  2014 से पहले देश में विस्फोट होते थे। लेकिन आतंकवाद और अलगाववाद पर मोदी सरकार ने हमला किया है।

अब पटाखा भी फूटता है, तो पाकिस्तान सफाई देता है। भारत छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर कोई छेड़ा तो छोड़ता नहीं है। आप लोग समझ लीजिए ऐसी सरकार आएगी, तो क्या होगा। सीएम योगी ने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए जो काम किया गया है, वो हमारी सफलता है। इससे कानपुर को भी फायदा हुआ है, गंगा में गिरता सीसामऊ नाला बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कि हर गरीब के घर में शौचालय बना है और उनके लिए कई योजनाएं चल रही हैं। सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में जनता की आस्था का सम्मान हो रहा है। जबकि कांग्रेस कहती है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए। समाजवादी पार्टी की सरकार में रामभक्तों पर गोलियां चलाई गई थीं।

यह लोग सत्ता में आएंगे, तो क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में बदलाव हुआ है तो इसका श्रेय जनता को जाता है, क्योंकि देश की जनता के हमारे साथ है। सीएम योगी जब तक बोलते रहे श्रीराम के जयकारों से पूरा माहौल गूंजता रहा। इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि देश में सभी जरूरतमंदों को मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है और पीएम मोदी के अगुआई में देश तेजी से तरक्की कर रहा है।

कानपुर सीट से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने जनसभा में कहा कि एक बार जब वो लन्दन गए थे तो वहां मुख्यमंत्री योगी जी के नाम के बैनर के साथ लिखा था 'बुल्डोज़र' बाबा ज़िन्दाबाद। ये उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि लंदन में भी मोदी जी और योगी जी के नाम के नारे लगाए जाते हैं।

रमेश अवस्थी ने कहा कि जिस उमंग, उत्साह और आत्मीयता के साथ कानपुर की जनता ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत किया है और फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया है, उसके लिए मैं कानपुर की सम्मानित जनता का धन्यवाद व्यक्त करता हूं।

इस मौके पर महापौर प्रमिला पांडेय, सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले और सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, अजय कपूर  और क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल समेत अन्य कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Ramesh Awasthi cm Yogi attack sp bsp congress pm narendra modi tishari baar sarkar kanpur rally up polls chunav

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे