लाइव न्यूज़ :

जानें अमर सिंह ने इसी साल अप्रैल में पत्रकारों से क्यों कहा- मुझे मेरे हाल पर छोड़ दीजिए, मुझे आप लोगों से कुछ नहीं चाहिए

By अनुराग आनंद | Updated: August 1, 2020 17:56 IST

अमर सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि मैंने महसूस किया है कि शिवपाल यादव जी सपा में मुलायम सिंह यादव जी प्रति सबसे ज्यादा वफादार थे। अब मैंने सपा से अलग होकर घर बैठने का फैसला किया है।

Open in App
ठळक मुद्देअमर सिंह ही थे जिन्होंने एक समय अमिताभ को कर्ज से उबारा और जया बच्चन को राजनीति में लेकर आए थे। अमर सिंह ने पिछले दिनों ट्वीट कर कहा था कि इस स्टेज में जब जिंदगी और मौत से लड़ रहा हूं, मैं अमित जी और उनके परिवार से माफी मांगता हूं।अमर सिंह ने पिछले दिनों ट्वीट कर कहा था कि इस स्टेज में जब जिंदगी और मौत से लड़ रहा हूं, मैं अमित जी और उनके परिवार से माफी मांगता हूं।

नई दिल्ली: आज से कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में जीत या हार किसी की हो लेकिन चर्चा में अमर सिंह जरूर रहते थे। कुछ लोग अमर सिंह को यूपी की राजनीति के मौसम वैज्ञानिक मानते थे। लेकिन, इसके इतर एक सच यह भी था कि काफी समय तक वह समाजवादी पार्टी व मुलायम सिंह के सच्चे व इमानदार सिपाहियों में से एक थे। 

उत्तर प्रदेश की राजनीति में अमर सिंह का बेहद दबदबा था। मुलायम सिंह यादव हर तरह के मामलों में अमर सिंह की सलाह जरूर लेते थे। आज अमर सिंह का निधन सिंगापुर में हो गया है। 

ऐसे में पिछले दिनों अमर सिंह द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रहा है। दरअसल, इसी साल अप्रैल में जब अमर सिंह के भाजपा में शामिल होने को लेकर व सपा के बिखरने के लिए अमर सिंह को जिम्मेदार बताते हुए तरह-तरह की खबरें चल रही थीं, तब अमर सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि पत्रकार भाइयों मुझे मेरे हाल पर छोड़ दीजिए, मुझे आप लोगों से कुछ नहीं चाहिए। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी के साथ कुछ पाने के लालच में नहीं खड़ा हूं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब मैं सपा में था तब मुलायम जी और शिवपाल जी के बेहद करीब था। बीजेपी के किसी नेता के बोले बगैर पिछले राज्यसभा में मैंने शिवपाल जी को टटोला, वह मुलायम जी के प्रति पूरी तरह ईमानदार थे और मैं काफी आगे निकल गया। अब मैंने तय किया है कि मैं घर बैठूंगा और सपा में कभी नहीं जाऊंगा।  

अमर सिंह ने ट्वीट कर मांगी थी माफी -

बता दें कि अमर सिंह ने कुछ दिनों पहले ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर ट्विटर पर माफी मांगी थीं।

अमर सिंह ने पिछले दिनों ट्वीट कर कहा था कि इस स्टेज में जब जिंदगी और मौत से लड़ रहा हूं, मैं अमित जी और उनके परिवार से माफी मांगता हूं। 

अमर सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और आज ही के दिन में मुझे अमिताभ बच्चन जी का संदेश मिला। जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं तो मुझे अमित जी और परिवार के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए खेद है।

ईश्वर सभी को आशीर्वाद दे।' अमर सिंह व अमिताभ की दोस्ती पिछले कुछ सालों से अमर सिंह के विवादित बयानों की वजह से पहले जैसा नहीं था।  

2017 में अमिताभ बच्चन परिवार को लेकर दिया था विवादित बयान-

दरअसल, 2017 में समाजवादी पार्टी में जब कलह हुआ तो मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अमर सिंह इतना आगे निकल गए कि उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि अमिताभ बच्चन परिवार के लिए वह बेहद असहज करने वाला था।

बता दें कि एक समय बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त रहे अमर सिंह ने अमिताभ और जया बच्चन को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

एक टीवी चैनल दिए इंटरव्यू के दौरान अमर सिंह को जब कहा गया कि आपको समाजवादी पार्टी में कलह के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है तो उन्होंने कहा था कि मुझे सपा के लिए ही नहीं बल्कि अंबानी व बच्चन परिवार में कुछ हो तो जिम्मेवार बताया जाता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'जब मैं अमिताभ बच्चन से मिला था, उससे पहले अमिताभ और जया अलग रह रहे थे। दोनों जनक और प्रतिक्षा बंगले में अलग-अलग रहते थे। लोग देश में हो रहे हर विवाद के लिए मुझे जिम्मेदार मानते हैं। मैं जया और ऐश्वर्या राय बच्चन वाले विवाद का भी जिम्मेदार नहीं हूं।'

टॅग्स :अमर सिंहनरेंद्र मोदीमुलायम सिंह यादवअमिताभ बच्चन
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा