कुमार विश्वास पर घमासान, केजरीवाल ने दिखाया पुराना वीडियो 'जिन्हें टिकट की लालच है, पार्टी छोड़कर चले जाएं'
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 30, 2017 11:42 IST2017-12-30T11:41:54+5:302017-12-30T11:42:20+5:30
राज्यसभा के लिए आशुतोष और संजय सिंह के नामों की सुगबुगाहट है।

कुमार विश्वास पर घमासान, केजरीवाल ने दिखाया पुराना वीडियो 'जिन्हें टिकट की लालच है, पार्टी छोड़कर चले जाएं'
कुमार विश्वास के राज्यसभा टिकट को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) में छिड़े घमासान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो रीट्वीट किया है। इसमें वह यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि जिन्हें भी टिकट की लालच है वह पार्टी छोड़कर चले जाएं। इससे पहले गुरुवार को कुमार विश्वास समर्थकों ने राज्यसभा भेजने की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
जिन जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है, आज पार्टी छोड़ कर चले जाएं। वो गलत पार्टी में आ गए हैं। - @ArvindKejriwalpic.twitter.com/RHzvbIDZYX
— Nihar Nathani (@Nihar_Nathani) December 28, 2017
मामले पर पार्टी के मीडिया मैनेजर विकास योगी का कहना है कि यह पार्टी कार्यालय पर बीजेपी प्रायोजित हमला है। जबकि कुमार विश्वास समर्थकों का कहना है कि पार्टी की पूरी शक्तियां अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीकृत हो गई है।
मामले पर कुमार विश्वास के ट्वीट, 'मैनें आप सब से सदा कहा है, पहले देश, फिर दल, फिर व्यक्ति। आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर जमा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि स्वराज, Back2Basic,पारदर्शिता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें। मेरे हित-अहित के लिए नहीं। स्मरण रखिए अभिमन्यु के वध में भी उसकी विजय है।' को भी इसी मामले पर सीधी प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है।
मैनें आप सब से सदा कहा है,पहले देश,फिर दल,फिर व्यक्ति🙏@AamAadmiParty मुख्यालय पर जमा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि स्वराज,Back2Basic,पारदर्शिता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें,मेरे हित-अहित के लिए नहीं.स्मरण रखिए अभिमन्यु के वध में भी उसकी विजय है👍🇮🇳
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 28, 2017
राज्यसभा के लिए 16 जनवरी को चुनाव होना और नामांकन की अंतिम तिथि 5 जनवरी है। आप से कुमार विश्वास पहले भी राज्यसभा जाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन राज्यसभा के लिए आशुतोष और संजय सिंह के नामों की सुगबुगाहट है। आप में इस पर तीन-चार जनवरी को इसकी बैठक होने की संभावना है।