केसीआर राव ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, चंद्रबाबू नायडू ने की फोन पर बात, देश में 'थर्ड फ्रंट' के संकेत
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 20, 2018 05:42 IST2018-03-20T05:42:31+5:302018-03-20T05:42:31+5:30
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने कलकत्ता पहुंचे। इस मुलाकात के बाद देश में फेडरल फ्रंट के संकेत दिखने लगे हैं।

केसीआर राव ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, चंद्रबाबू नायडू ने की फोन पर बात, देश में 'थर्ड फ्रंट' के संकेत
कलकत्ता, 20 मार्च। 2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले सत्ता पर काबिज मोदी सरकार के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्ष एक जुट होने शुरू हो गए हैं। बीते दिनों जहां सोनिया गांधी के डिनर में विपक्षी दलों की 20 पार्टियों ने हिस्सा लिया वहीं सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने कलकत्ता पहुंचे। इस मुलाकात के बाद देश में फेडरल फ्रंट के संकेत दिखने लगे हैं।
राज्य सचिवालय में हुई बैठक के बाद संयुक्त रूप से की गई प्रेस कांफ्रेंस में राव ने कहा कि देश में एक फेडरल फ्रंट आकार ले रहा है। वहीं, ममता ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है। दोनों नेताओं ने गैर भाजपा, गैर कांग्रेस वाले फेडरल फ्रंट की वकालत कर कहा कि देशहित में तीसरे फ्रंट की जरूरत है जिसकी शुरुआत हो चुकी है। ममता ने कहा कि राजनीति एक सतत चलने वाली प्रकिया है।
You are thinking in the routine political model. The agenda we are proposing is different from the routine political model. This will be on people's agenda: Telangana CM K Chandrashekhar Rao when asked what would his step be if Congress decides to give them an outside support pic.twitter.com/Rw0GCg0VvV
— ANI (@ANI) March 19, 2018
People are thinking before 2019 there will be another front. Let me clarify that this front will be for people of India. This won't be a mere alliance of a few political parties, this will be for the people. There is a need for alternate force: Telangana CM K Chandrashekhar Rao pic.twitter.com/iToVIdIxb0
— ANI (@ANI) March 19, 2018
ममता ने कहा कि देश के विकास को लेकर हमने कई मुद्दों पर चर्चा की है। राजनीतिक परिस्थितियां ऐसे हालात पैदा करती हैं जिसमें आपको अलग-अलग लोगों के साथ मिलकर काम करना होता है। हम आगे और क्षेत्रीय दलों से बातचीत करेंगे और भविष्य में आगे की रणनीति निर्धारित होती रहेगी। इसके अलावा केसीआर ने कहा कि तीसरा फ्रंट संयुक्त नेतृत्व में होगा। लोग सोच रहे हैं कि एक और मोर्चा होगा तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह मोर्चा भारत के लोगों के लिए होगा, न कि कुछ राजनीतिक दलों का एक गठबंधन होगा।
उन्होंने कहा कि आप आम राजनीतिक मॉडल की तरह सोच रहे हैं जो बीते 70 वर्षो से चलता आ रहा है। हम वैकल्पिक राजनीतिक मॉडल देने की कोशिश कर रहे हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी विरोधी गठबंधन को हवा देते हुए सोमवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने फोन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत कर ममता को अपनी शुभकामनाएं दीं। इससे पहले टीडीपी द्वारा राजग से गठबंधन तोड़ने के फैसले का ममता ने स्वागत किया था।