जेपी नड्डा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 23, 2020 14:34 IST2020-08-23T14:34:09+5:302020-08-23T14:34:09+5:30

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी घटक दल मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीत हासिल करेंगे।

JP nadda slams on ashok gehlot government today | जेपी नड्डा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात

फाइल फोटो

Highlightsजेपी नड्डा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। जेपी नड्डा राजस्थान बीजेपी कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे।

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार (23 अगस्त) को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, जेपी नड्डाराजस्थान बीजेपी कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की डिजिटल बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया।

जेपी नड्डा ने कहा, 'गहलोत सरकार अकर्मण्य सरकार साबित हुई है। अपनी राजनीति चमकाने के सिवाय इन्होंने कोई काम नहीं किया। आज जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं वो इस बात का सूचक है कि प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।'

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी घटक दल मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीत हासिल करेंगे। नड्डा ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और उन पर 'हल्की' राजनीति करने का आरोप लगाया। 

उन्होंने कहा, 'जब-जब भाजपा, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड और लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) एक साथ आई हैं, तब-तब राजग की जीत हुई है। इस बार भी हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और यशस्वी होंगे।' केंद्र सरकार की योजनाओं और कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का विस्तृत ब्योरा देते हुए नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इन उपलब्धियों के बारे में समाज को बताएं।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को फैलाने का आह्वान करते हुए कहा, 'मोदी जी का संदेश पहुंचाना है, भारत सरकार का संदेश भी पहुंचाना है और राजग द्वारा... नीतीश जी के द्वारा किए गए कार्य को भी नीचे तक ले जाना है। नीतीश जी के नेतृत्व में हम अगले चुनाव में जा रहे हैं। हम सबको पूरी ताकत के साथ लगना है और मोदी जी की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है।' 

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि न तो उनके पास कोई विचार है और न ही कोई दृष्टि। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विपक्ष पर कोई कटाक्ष करूं इसकी कोई जरूरत नहीं है। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि बिहार या अन्य स्थानों पर उसकी ताकत खत्म हो गई है। विपक्ष के पास न कोई ताकत है, न विचार है, न दृष्टि है और ना ही मन में कोई संकल्प है। 

Web Title: JP nadda slams on ashok gehlot government today

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे