लाइव न्यूज़ :

हिरासत में रखे लोगों के प्रति झूठ क्यों बोल रहा जम्मू-कश्मीर प्रशासन, हाईकोर्ट में कहा- वे आजाद हैं

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 19, 2020 15:13 IST

ताजा मामले में नेकां के ही एक अन्य नेता हिलाल अकबर लोन ने अपनी आजादी के बारे में पुलिस के बयान को झूठा करार दिया है। पिछले साल पांच अगस्त को राज्य के दो टुकड़े करने और उसकी पहचान खत्म किए जाने की कवायद के बाद हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया।

Open in App
ठळक मुद्देसैंकड़ों अलगाववादी नेता रिहाई के लिए शर्तों वाले बांड को भर कर रिहाई पा चुके हैं पर राजनीतिज्ञों के प्रति अभी भी कुछ नहीं बोला जा रहा।इस अरसे में 500 के करीब राजनीतिज्ञों की रिहाई हो चुकी है और बाकी के प्रति प्रशासन बार बार यही कहता फिर रहा है वे आजाद हैं। पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता और नेकां नेता हिलाल अकबर लोन के मामले को ही ले लें, उन्होंने हाईकोर्ट में लिखित बयान दर्ज करवाया है कि वे आज भी नजरबंद हैं।

जम्मूः हाल ही में जम्मू कश्मीर प्रशासन की उस समय किरकिरी हुई थी जब सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेसी नेता सैफुद्दीन सोज की नजरबंदगी के प्रति उसके द्वारा बोले गए ‘झूठ’ की दूसरे ही दिन पोल खुली तो वह मुंह छुपाने लायक नहीं रहा था।

फिर नेकां के कई नेताओं की हिरासत के प्रति उसने एक बार फिर हाईकोर्ट में कहा कि वे आजाद हैं और ताजा मामले में नेकां के ही एक अन्य नेता हिलाल अकबर लोन ने अपनी आजादी के बारे में पुलिस के बयान को झूठा करार दिया है। पिछले साल पांच अगस्त को राज्य के दो टुकड़े करने और उसकी पहचान खत्म किए जाने की कवायद के बाद हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस महानिदेशक खुद इसे स्वीकार कर चुके हैं कि सैंकड़ों अलगाववादी नेता रिहाई के लिए शर्तों वाले बांड को भर कर रिहाई पा चुके हैं पर राजनीतिज्ञों के प्रति अभी भी कुछ नहीं बोला जा रहा। हालांकि इस अरसे में 500 के करीब राजनीतिज्ञों की रिहाई हो चुकी है और बाकी के प्रति प्रशासन बार बार यही कहता फिर रहा है वे आजाद हैं।

सच्चाई क्या है, पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता और नेकां नेता हिलाल अकबर लोन के मामले को ही ले लें, उन्होंने हाईकोर्ट में लिखित बयान दर्ज करवाया है कि वे आज भी नजरबंद हैं। अपने बयान में वे कहते थे कि इस साल 18 जून को उन्हें तुलसी बाग स्थित टी-3 र्क्वाटर में स्थानांतरित कर दिया गया लेकिन उन्हें कहीं आने जाने की आजादी नहीं दी गई है। ऐसा ही एक वीडियो पिछले दिनों प्रो सैफुद्दीन सोज का भी वायरल हुआ था जिसमें उन्हें पुलिसवाले घर से बाहर निकलने और किसी से बात करने से रोक रहे थे।

कश्मीर में सिर्फ लोन का ही अकेला ऐसा मामला नहीं है जिसमें प्रशासन उन्हें आजाद करने की बात करता है तो राजनीतिज्ञ अदालतों में याचिका दायर कर अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं। दरअसल प्रशासन द्वारा ऐसे  सैंकड़ों मामलों में बार बार झूठ बोलने के पीछे का कड़वा सच यह है कि वह अभी भी डरा हुआ है। खासकर नेकां व पीडीपी नेताओं से। उसे डर इस बात का है कि वे बाहर आकर माहौल को बिगाड़ सकते हैं। यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को रिहा करने से वह आज भी इसलिए घबरा रहा है क्योंकि उसकी नजरों में वह लोगों को एकत्र करने की कुव्वत रखती हैं।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरजम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंसजम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टीहाई कोर्टगृह मंत्रालयमनोज सिन्हा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा