पत्नी से तलाक पर तेजप्रताप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिस राधा की तलाश थी वह ऐश्वर्या नहीं
By एस पी सिन्हा | Updated: November 3, 2018 16:32 IST2018-11-03T16:32:52+5:302018-11-03T16:32:52+5:30
3 नवंबर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दाखिल करने की खबर को सही बताया है

पत्नी से तलाक पर तेजप्रताप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिस राधा की तलाश थी वह ऐश्वर्या नहीं
3 नवंबर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दाखिल करने की खबर को सही बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जिस राधा की तलाश है, वह ऐश्वर्या नहीं हैं. तेज प्रताप ने कहा है कि वे कृष्ण हैं और राधा की तलाश में भटक रहे हैं. शुक्र वार की शाम खबर आई थी कि तेज प्रताप यादव शादी के पांच महीने के बाद ही पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेंगे.
शनिवार को अपने पिता लालू से मिलने रांची पहुंचे तेजप्रताप ने तलाक के कारणों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि घुट-घुटकर जीने से अच्छा है कि हम दोनों अलग हो जाएं. मेरा और ऐश्वर्या का कोइ मेल नहीं है. हम दोनों के बीच एक सोसाइटी गैप है. उन्होंने कहा कि मेरे इस फैसले में खुद मेरे परिवार के लोग भी मेरे साथ खड़े नहीं है. उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ऐश्वर्या के साथ शादी के लिए वह तैयार नहीं थे. उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया.
तेजप्रताप ने बताया कि बीते दो महीने से वो ऐश्वर्या से अलग रह रहे थे. लालू परिवार से जुड़े राजद सूत्रों का कहना है कि तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच शादी के 10-15 दिन बाद ही खटपट शुरू हो गई थी. सूत्रों की मानें तो ऐश्वर्या-तेज प्रताप करीब चार महीने से अलग-अलग रह रहे थे. क्या है अलग होने की वजह तेज प्रताप का धर्म के लिए अत्यधिक झुकाव और शादी के बाद से लालू परिवार में अंदरूनी तनाव को रिश्ता टूटने की मुख्य वजह माना जा रहा है.
शादी के बाद तेज प्रताप अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर भी नहीं गए. वे अकेले ही मथुरा और वृंदावन की यात्राएं कर रहे थे. कई दिनों से ऐश्वर्या लालू परिवार की बजाय अपने पिता चंद्रिका राय के घर पर रह रही थीं. वृंदावन से लौटकर दाखिल की तलाक की अर्जी वृंदावन से लौटे तेज प्रताप ने गुरु वार को पटना सिविल कोर्ट के अपर प्रधान न्यायाधीश उमाशंकर द्विवेदी की फैमिली कोर्ट में 13 (1ए) हिंदु मैरिज एक्ट के तहत तलाक की अर्जी दाखिल की है जिसका केस नंबर 1208/2018 है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तिथि तय की है. तेजप्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने तलाक की अर्जी की खबर की की पुष्टि की है.