हरियाणा बजटः टैब लेकर पहुंचे सीएम खट्टर, किसानों को बड़ी सौगात, बिजली के दाम किए कम, पेश किया 1,42,343 करोड़ रुपये का Budget

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 28, 2020 15:06 IST2020-02-28T14:54:57+5:302020-02-28T15:06:42+5:30

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है। उन्होंने बजट पेश करते हुए विधानसभा में कहा कि राज्य का कर्ज चालू वित्त वर्ष के 1.76 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2020-21 में 1.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यय 7.7 प्रतिशत बढ़कर 1,42,343 करोड़ रुपये रहेगा।

Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar unveils Rs 1,42,343-crore budget for 2020-21 | हरियाणा बजटः टैब लेकर पहुंचे सीएम खट्टर, किसानों को बड़ी सौगात, बिजली के दाम किए कम, पेश किया 1,42,343 करोड़ रुपये का Budget

किसानों को बिजली दरों में राहत दी गई है। बतौर वित्त मंत्री यह उनका पहला बजट है।

Highlightsराजस्व प्राप्तियों के 15.96 प्रतिशत बढ़कर 89,964 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस पोटली पर पूरे प्रदेश के लोगों की निगाहें टिकी थी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य विधानसभा में शुक्रवार को 2020-21 के लिये 1,42,343 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है। उन्होंने बजट पेश करते हुए विधानसभा में कहा कि राज्य का कर्ज चालू वित्त वर्ष के 1.76 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2020-21 में 1.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यय 7.7 प्रतिशत बढ़कर 1,42,343 करोड़ रुपये रहेगा।

राजस्व प्राप्तियों के 15.96 प्रतिशत बढ़कर 89,964 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है। सरकार ने कृषि के लिये 5,474.25 करोड़ रुपये, शिक्षा एवं खेल व संस्कृति के लिये 19,343 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय शिक्षा के लिये 6,533 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास एवं पंचायत के लिये 6,294 करोड़ रुपये, उद्योग के लिये 349 करोड़ रुपये और पेंशन के लिये 9,000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। 

वित्तमंत्री के नाते पहली बार बजट पेश करने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस पोटली पर पूरे प्रदेश के लोगों की निगाहें टिकी थी। पिछला बजट 1.32 लाख करोड़ का था। सीएम ने अभी तक किसी नए टैक्स की घोषणा नहीं की है। किसानों को बिजली दरों में राहत दी गई है। बतौर वित्त मंत्री यह उनका पहला बजट है। सीएम मनोहर लाल सूटकेस की जगह टैब लेकर विधानसभा पहुंचे। ऐसा करके उन्होंने पुरानी चली आ रही प्रथा खत्म की। पहले अटैची या थैला लेकर बजट पेश करने जाते थे। लेकिन टैब लाकर मनोहर लाल ने डिजिटल इंडिया के नारे को साकार है।

बैसाखी पर नया रोजगार पोर्टल शुरू होगा। एक लाख नए सरकारी रोजगार का लक्ष्य तय किया गया है। खिलाड़ियों का खुराक भत्ता 250 रुपये किया गया। 8वीं के लिए बोर्ड परीक्षा नए सत्र से शुरू होगी। मिडडे मील में एक दिन लड्डू, बेसन व पिन्नी व प्रतिदिन दूध मिलेगा। 24 नई आईटीआई खोली जाएंगी।

मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां शुरू होंगी। दुग्ध उत्पादकों की सब्सिडी 4 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये प्रति लीटर की गई। प्रदेश में पहला सहकारी टेट्रा पैक सयंत्र स्थापित किया जाएगा। 4000 प्ले वे स्कूल खोले जाएंगे। 500 नए क्रेच कामकाजी महिलाओं के शिशुओं के लिए खोले जाएंगे। 98 खंडों में एक-एक नया मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोले जाएंगे। विज्ञान विषय पढ़ने वालों को भी निशुल्क बस सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए बिजली के दाम कर कर दिए हैं। अब किसानों को 7.50 रुपये प्रति यूनिट की जगह 4.75 रुपये देंगे होंगे।

Web Title: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar unveils Rs 1,42,343-crore budget for 2020-21

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे