लाइव न्यूज़ :

Haryana Assembly Elections 2024: पहली बार जातिगत समीकरण में उलझी गुरुग्राम सीट, बीजेपी-कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल लगा रहे जोर?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2024 22:02 IST

Haryana Assembly Elections 2024: वैश्य समाज अब बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नवीन गोयल के पक्ष में खुलकर सामने आ गया है।

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी ने अपने मूल कैडर वैश्य समाज की अनदेखी की और अब उसे यह भारी पड़ता दिख रहा है।36 बिरादरी का भी पूरा साथ नवीन गोयल को मिलने से उन्होंने विपक्षी नेताओं व पार्टी की नींद उड़ा दी है। पंजाबी वोट बैंक बीजेपी के हाथ से निकल गया था और इसी के चलते बीजेपी 10 में से 5 सीट ही जीत पाई थी।

 

Haryana Assembly Elections 2024: वैसे तो हर चुनाव में जातिगत समीकरण साधे जाते हैं और जाति के आधार पर ही हार-जीत तय होती है। प्रदेश के विधानसभा चुनाव में गुरुग्राम सीट इस समय सबसे हॉट बनी हुई है। यहां पर बीजेपी ने पहली बार ब्राह्मण चेहरा उतारकर नया प्रयोग किया था लेकिन यह अब पूरी तरह उलटा पड़ता नजर आ रहा है। बीजेपी ने अपने मूल कैडर वैश्य समाज की अनदेखी की और अब उसे यह भारी पड़ता दिख रहा है। वैश्य समाज अब बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नवीन गोयल के पक्ष में खुलकर सामने आ गया है।

वहीं 36 बिरादरी का भी पूरा साथ नवीन गोयल को मिलने से उन्होंने विपक्षी नेताओं व पार्टी की नींद उड़ा दी है। प्रदेश में 32 परसेंट पंजाबी वोट हैं और यह वोट बैंक अब बीजेपी से दूर होता दिख रहा है। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में पंजाबी वोट बैंक बीजेपी के हाथ से निकल गया था और इसी के चलते बीजेपी 10 में से 5 सीट ही जीत पाई थी।

गुरुग्राम में पिछले दो चुनाव व 10 साल से वैश्य विधायक बने हैं और इस बार टिकट के प्रबल दावेदार नवीन गोयल थे। वह पिछले 11 साल से पार्टी से जुड़े हुए थे और जो भी टास्क पार्टी ने उन्हें दिया उसे सफलता पूर्वक पूरा भी किया। इसी के चलते वह आखिरी समय तक टिकट की रेस में रहे लेकिन बीजेपी के खिलाफ बगावती सुर अपनाने वाले मुकेश शर्मा को बीजेपी ने टिकट देकर शायद अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। मुकेश शर्मा के साथ ना तो ब्राह्मण समाज दे रहा है ना ही संगठन व संघ। इसका पूरा फायदा नवीन गोयल को मिल रहा है।

 और वह लगातार मजबूत होते नजर आ रहे हैं। मुकेश शर्मा ने 2014 में बादशाहपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था और हारे थे। इसके बाद उन्होंने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों पर जमकर भड़ास निकालते हुए अभद्र टिप्पणी की थी। जबकि 2009 में बीजेपी ने उनको बादशाहपुर से टिकट भी दी थी और फिर भी वह चुनाव हार गए थे।

अब इस बार वह गुरुग्राम से टिकट तो ले आए लेकिन यहां पर 11 साल से सक्रिय नवीन गोयल की टिकट पर कैंची चलाकर बीजेपी अब खुद ही फंसती नजर आ रही है। नवीन गोयल यहां लगातार सक्रिय रहकर लोगों के हितों की लड़ाई लड़ने के साथ ही उनकी बुनियादी सुविधाओं की जंग भी लड़ रहे थे। इसी के चलते शहर की हर बिरादरी को नवीन गोयल को समर्थन मिल रहा है।

नवीन को मिल रहा भावनात्मक फायदा

नवीन गोयल पिछले 5 साल से शहर के हर एरिया, हर समाज व हर वर्ग की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ रहे थे। लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए वह खुद धरातल पर सक्रिय होते थे। एक प्रकार से वह गुरुग्राम नगर निगम के बराबर लोगों की समस्याओं को दूर करने में जुटे हुए थे। जब बीजेपी ने उनकी टिकट काट दी तो लोगों में बीजेपी को लेकर नाराजगी व्याप्त हो गई।

लोगों ने एकजुट होकर नवीन गोयल को निर्दलीय चुनाव लड़ने का प्रेशर बनाया और अब लोगों की भावना उनको मजबूत प्रदान कर रही है। जातपात के बजाए नवीन गोयल शायद एकमात्र ऐसे प्रत्याशी हैं जिनकों हर वर्ग, समाज का साथ मिल रहा है। टिकट कटने के बाद लोगों की भावनाएं नवीन गोयल को मजबूती बनाती नजर आ रही हैं। 

पंजाबी, दलित व मुस्लिम हुए एकजुट 

नवीन गोयल के पक्ष में बीजेपी सहित कई राजनैतिक पार्टियों के लोगों ने त्यागपत्र देकर नवीन गोयल को समर्थन दिया है। दो बार की पार्षद सीमा पाहूजा जहां पंजाबी समाज को नवीन गोयल के पक्ष में एकजुट कर रही हैं, तो बीजेपी से आप की नेता अनुराधा शर्मा ब्राह्मण समाज को नवीन के पाले में कर रही हैं।

वहीं बीजेपी के बड़े दलित नेता सुमेर सिंह तंवर ने बीजेपी छोड़ने के बाद दलित वोट बैंक को नवीन गोयल के पक्ष में करने का अभियान शुरू कर रखा है। वहीं कई मुस्लिम संस्थाओं सहित कई दूसरे समाज व वर्ग ने नवीन गोयल को आशीष देकर इस बार चंडीगढ़ भेजने का मन बना लिया है। सामाजिक तानेबानी की बात करें तो उसमें नवीन गोयल सबसे आगे चल रहे हैं। उनकी सभाओं व प्रोग्राम में जिस प्रकार लोगों का हुजूम उमड़ रहा है उससे साफ पता चल रहा कि गुरुग्राम की जनता इस बार बदलाव करने के मूड में है।

कांग्रेस व बीजेपी प्रत्याशी को उनके समाज का साथ नहीं

कांग्रेस ने भले ही गुरुग्राम सीट के सबसे अधिक वोटर वाले पंजाबी समाज के चेहरे को मैदान में उतारा है लेकिन 2019 के चुनाव में दूसर नंबर पर रहने वाले मोहित ग्रोवर इसके बाद लोगों से दूर हो गए थे। यहां तक लोकसभा चुनाव में भी वह सक्रिय नहीं रहे। उनकी पंजाबी बिरादरी के लोग खुलेआम उन पर निष्क्रियता के आरोप जड़ रहे हैं और इसी के चलते पंजाबी समाज नवीन गोयल में उम्मीदों की किरण तलाश रहा है। दूसरी ओर बीजेपी के ब्राह्मण चेहरे मुकेश शर्मा को भी समाज का पूरा साथ नहीं मिल रहा।

कारण इसी समाज के जीएल शर्मा भी टिकट की रेस में थे। उनकी टिकट कटी तो वह कांग्रेस में चले गए लेकिन उनके साथ का वोट बैंक बीजेपी से दूर होने के साथ ही कुछ कांग्रेस में तो कुछ नवीन गोयल के पक्ष में जाता दिख रहा है। शायद यही कारण हैं कि कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशी के साथ ही पार्टी नेताओं की नींद उड़ी हुई नजर आ रही है।

टॅग्स :हरियाणाHaryana Assemblyविधानसभा चुनावकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा