नई दिल्ली, 6 अप्रैल: गुजरात के वड़गाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी पर कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एफआईआर दर्ज हुआ है। जिग्नेश पर ये एफआईआर चित्रदुर्ग के भाजपा जिला प्रभारी ने किया है। वहीं भाजपा ने जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ इलेक्शन कमीशन कंप्लेन दर्ज कराया है। जिग्नेश पर ये मामला दर्ज एक भाषण को लेकर हुआ है, जहां जिग्नेश ने युवाओं से कह रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को खराब करें।
दरअसल जिग्नेश कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए जिग्नेश ने युवाओं से अपील करते हुए कहा- 'कर्नाटक के युवाओं का इस समय सबसे बड़ा रोल ये हो सकता है कि 15 तारीख को जब पहली बार मोदी जी चुनावी कैंपेन के लिए बेंगलुरू में आए तो युवा उनके कार्यक्रम में घुसकर कुर्सियों को उछाले। और उनके कार्यक्रम को डिस्टर्ब करें। फिर पूछें कि दो करोड़ रोजगार का क्या हुआ? उसके बाद जवाब ना मिले तो कहें कि आराम से हिमालय में जाकर सो जाओ और वहां पर राम जी का मंदिर है, पकड़कर घंटा बजाओ।'