मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट के सदस्यों को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने शंकराचार्य को न्यास में शामिल करने की मांग भी की। बता दें कि राम मंदिर का शिलान्यास पांच अगस्त, 2020 को होना है।
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'सभी चाहते हैं कि भव्य राम मंदिर का निर्माण हो। लेकिन उन्होंने (केंद्र सरकार) शंकराचार्य को न्यास में स्थान नहीं दिया, उनके स्थान पर विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को इसका सदस्य बना दिया गया। हम इस पर आपत्ति जताते हैं।' कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को मंदिर का शिलान्यास करते हैं, तो सभी शंकराचार्य और रामानंदी संप्रदाय के स्वामी रामनरेशाचार्य को भी भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में आमंत्रित करना चाहिए और उन्हें न्यास का सदस्य घोषित करना चाहिए।'
राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख तय
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को 3 और 5 अगस्त की तारीख राम मंदिर भूमि पूजन के लिए भेजा गया है। अब इन दोनों तारीखों में पीएमओ को चुनना है कि किस दिन मंदिर भूमि पूजन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भूमि पूजन में शिरकत करेंगे। इसके लिए वह 3 या 5 अगस्त में से किसी एक दिन अयोध्या जाएंगे। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त का दिन चुना है। लेकिन फिलहाल इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर न्योता दिया गया है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में तय हुई दो तारीखें
शनिवार (18 जुलाई) को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद दो तारीखें (3 और 5 अगस्त) तय की गई थीं। सर्किट हाउस में हुई बैठक में चंपत राय के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कामेश्वर चौपाल, नृत्यगोपाल दास, गोविंद देव गिरी महाराज और दिनेंद्र दास समेत दूसरे ट्रस्टी मौजूद थे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आधारशिला रखने का दिया है न्योता
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष के आधिकारिक प्रवक्ता महंत कमल नयन दास ने 16 जुलाई को कहा था कि राम मंदिर का निर्माण अगले महीने शुरू होने की संभावना है और इसके भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया था कहा कि शनिवार (18 जुलाई) को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में मंदिर निर्माण के संभावित कार्यक्रम के बारे में फैसला लिया जाएगा। प्रवक्ता महंत कमल नयन दास ने कहा था, ''ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजकर आधारशिला रखने के मौके पर राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए उन्हें आमंत्रित किया है।