नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी का राजनीति में 55 वर्ष पूरे करने के दौरान अनेक उपलब्घियां हासिल करने पर आज एक समारोह में भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। इन उपलब्धियों में 2008 में दिल्ली विधानसभा का सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना जाना और अब 2023-24 में विधानसभा में एकमात्र ‘ए’ग्रेड पाने वाले विधायक के रूप में सर्वश्रेष्ठ चुना जाना भी शामिल है। सांसद बांसुरी स्वराज, सांसद कमलजीत सहरावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और दिल्ली के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली सहित अनेक विधायक व अन्य नेता भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
समारोह का आयोजन दिल्ली प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष सतीश लोहिया के संयोजन में हुआ। जनपथ के बी.आर अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस नागरिक अभिनंदन समारोह में खचाखच भरे हाल में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच फूलमाला, पुष्प गुच्छ, शॉल और गदा देकर सम्मानित किया गया।
उपस्थित जनसमूह ने उन्हें बधाई दी तथा आने वाले समय में और उपलब्धियां हासिल करने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बिधूड़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनावों में दिल्ली में भाजपा सरकार का बनना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और सार्वजनिक परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध कराएगी। दिल्ली की आप सरकार ने मुफ्त सेवाओं का नारा तो लगाया लेकिन शिक्षा के नाम पर धोखा दिया। पानी के लिए दिल्ली तरसती रही जबकि दावा मुफ्त पानी का था। बसें ही नहीं हैं तो मुफ्त यात्रा जैसी सुविधा का कोई अर्थ नहीं।
अस्पतालों में न दवाइयां हैं और न डॉक्टर जबकि मुहल्ला क्लीनिक भी घटिया दवाओं और फर्जी टेस्ट जैसे घपलों के केंद्र बन गए हैं। उन्होंने कहा कि मुफ्त सेवाएं तो जारी रहेंगी ही, उन्हें कागजों से निकालकर जनता तक पहुंचाया जाएगा। दिल्ली को वास्तविक रूप में वर्ल्ड क्लास सिटी बनाया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने भी संकल्प लिया कि अब दिल्ली को भ्रष्ट आप सरकार से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है और इसके लिए सब मिलकर कार्य करेंगे।