लाइव न्यूज़ :

Maharashtra ki khabar: कांग्रेस का ऑनलाइन आंदोलन, ‘स्पीक अप इंडिया’ शुरू, गरीबों की मदद, 7,500 रुपये देने की मांग

By भाषा | Updated: May 28, 2020 18:18 IST

कांग्रेस ने यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से ऑनलाइन आंदोलन शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से कहा कि प्रतिमाह गरीबों को 7500 रुपये दिया जाए।

Open in App
ठळक मुद्देहर गरीब परिवार को शुरुआत में 10,000 रुपये और अगले छह महीनों तक प्रतिमाह 7,500 रुपये देने की मांग की।थोराट ने कहा कि यह आंदोलन पार्टी के निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया है।

मुंबई/नई दिल्लीः महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख बालासाहेब थोराट ने बृहस्पतिवार को ऑनलाइन आंदोलन ‘स्पीक अप इंडिया’ का राज्य में नेतृत्व करते हुए केंद्र सरकार से राहुल गांधी द्वारा प्रस्तावित न्याय योजना की तर्ज पर गरीबों को आर्थिक मदद प्रदान करने की मांग की।

राज्य के कांग्रेस नेताओं ने यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से केंद्र से हर गरीब परिवार को शुरुआत में 10,000 रुपये और अगले छह महीनों तक प्रतिमाह 7,500 रुपये देने की मांग की। थोराट ने कहा कि यह आंदोलन पार्टी के निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित गरीबों को पैसा मिलने से वे खरीददारी में सक्षम होंगे और अंततः अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में मदद करेंगे। पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले गांधी ने न्याय योजना का प्रस्ताव दिया था।

इस योजना के तहत, उन्होंने प्रस्ताव दिया था कि गरीबों को प्रति माह एक निश्चित राशि प्रदान कर उन्हें खरीदारी में सक्षम बनाया जाए। गांधी ने कहा था कि गरीबों की क्रय शक्ति में इजाफे से कारखानों में उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी जिससे आगे चलकर रोजगार सृजित होंगे।

लॉकडाउन सफल है तो कोरोना संक्रमण के मामले इतने ज्यादा क्यों बढ़ रहे हैं: कांग्रेस

कांग्रेस ने राहुल गांधी पर भाजपा की ओर से निशाना साधे जाने के बाद पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि अगर लॉकडाउन सफल है तो फिर सरकार को बताना चाहिए कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले इतने ज्यादा क्यों बढ़ रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने कोरोना संकट के दौरान अब तक बहुत ही सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई है। उन्होंने कभी भी सरकार की आलोचना करने की कोशिश नहीं की है, बल्कि हमेशा सरकार को सकारात्मक सुझाव देने का प्रयास किया है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘अगर लॉकडाउन सफल है, तो लॉकडाउन के अंदर ही कोरोना के मामलों की संख्या इतनी ज्यादा क्यों बढ़ रही है?’’ माकन ने कहा कि सरकार को विपक्ष से सवाल करने के बजाय इस सवाल का जवाब देना चाहिए। गौरलब है कि लॉकडाउन को ‘विफल’ बताने के राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गलत बयानबाजी करके और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करके कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं तथा उन्हें इस विषय पर दुनिया के आंकड़ों पर ध्यान देना चाहिए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि दुनिया के 15 ऐसे देश जहां कोरोना बड़ी बीमारी बन गया है उनकी कुल आबादी है 142 करोड़। इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा व अन्य देश हैं। इन देशों में 26 मई तक करीब 3.43 लाख लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसनरेंद्र मोदीसोनिया गाँधीउद्धव ठाकरे सरकारराहुल गांधीप्रियंका गांधीनिर्मला सीतारमण
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा