नई दिल्लीःकोरोना वायरस के चलते आर्थिक संकट का सामना कर रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपना खजाना भरने के लिए नए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। लॉकडाउन में छूट देने के साथ ही शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत 'विशेष कोरोना शुल्क' लगा दिया। इसके बाद पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली में सरकार फेल है, आज सुबह शराब की लाइन और पानी की लाइन अगल बगल, केजरीवाल टीवी पर करोड़ों के विज्ञापन के नशे में टुल।'
इसके बाद पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने पर उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले बिजली, पानी, बस टिकट फ्री का लालच देकर सत्ता में आया। डीजल के दाम 7 रुपये बढ़ा दिए, एक बार में डीजल इतना महंगा कभी नहीं हुआ मतलब सब्जी, फल, आटा, दाल सबके दाम बढ़ेंगे। दारू और पानी के लिए सड़कों पर भीड़। दिल्ली के गरीबों को मौत के मुंह में झोंका जा रहा हैं।'
दरअसल, दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। पेट्रोल पर 27 से 30 प्रतिशत और डीजल पर 16.75 से 30 प्रतिशत वैट बढ़ाया है। इससे पेट्रोल की कीमत 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये बढ़ गया है।
राष्ट्रीय राजधानी में करीब 40 दिन बाद सोमवार को खुली शराब की दुकानों में से कई को भीड़ के अनियंत्रित होने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन ना करने की वजह से बंद करना पड़ा। कई जगह भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा। लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। ये दुकानें सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुल सकती हैं। कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि केवल सरकारी दुकानों को शराब बिक्री की अनुमति दी गई है।