लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी बोले-मोदी मुझे छू नहीं सकते, मैं साफ़ सुथरा हूं, मुझे गोली मार सकते हैं...

By शीलेष शर्मा | Updated: January 19, 2021 18:44 IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी सोमवार को इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा था। खबरों के मुताबिक, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नया गांव बसाया है, जहां लगभग 100 से अधिक घर बने हुए दिखाई दे रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे1 नवंबर, 2020 को उपग्रह के माध्यम से ली गई इन तस्वीरों से पुष्टि हुई है।यह गांव भारत की सीमा के 4.5 किलोमीटर अंदर बना हुआ है।राहुल ने एक बुकलेट भी जारी की "खेती का खून' जिसमें आंदोलन और किसानों  से से जुडी व्यापक घटनाओं का ज़िक्र हैं।

नई दिल्लीः "मैं मोदी से नहीं डरता, उनसे ज़्यादा कट्टरपंथी हूं, मैं साफ़ सुथरा हूं, मुझे छू भी नहीं सकते, हां, गोली मार सकते हैं।" यह बात राहुल गाँधी ने आज उस समय कही, जब वे किसानों को लेकर अपनी पीड़ा बयां कर रहे थे। राहुल ने सीधा आरोप लगाया कि मोदी और उनके लोगों को आरएसएस सिखाती है कि केवल बोलना है, न सुनना है न देखना है। 

अर्णब गोस्वामी के व्हाट्सप्प चैट पर टिप्पणी करते हुए राहुल ने सीधे मोदी पर गंभीर आरोप लगाया कि अर्णब गोस्वामी की व्हाट्सप्प चैट से जो खुलासा हुआ है, बालाकोट हमले से जुड़ी घटनाओं और जवानों के मारे जाने को लेकर जो बातें सामने आयीं, वे अत्यंत गंभीर हैं।

उन्होंने पूछा यह गोपनीय सूचनाएं अर्णब गोस्वामी को किसने दी, शायद प्रधानमंत्री मोदी ने या फिर वायुसेना प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह मंत्री अथवा रक्षा मंत्री ने, क्योंकि गोपनीय सूचनाएं इन्ही पांच के पास थीं।

जाहिर है कि इन्ही में से किसी ने यह सूचनाएं दी होंगी। इसकी जांच होनी चाहिए तथा सोचे देने वाले और सूचना लेने वाले, दोनों को सज़ा होनी चाहिए। अगर प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारियाँ दी हैं, तो उनके खिलाफ कौन करवाई करेगा लेकिन बाद में तो करवाई होगी ही। इस मौके पर राहुल ने एक बुकलेट भी जारी की "खेती का खून' जिसमें आंदोलन और किसानों  से से जुडी व्यापक घटनाओं का ज़िक्र हैं।

अगर चीन को स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया तो वह फायदा उठाएगा 

राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में चीन द्वारा गांव बसाने के दावे वाली खबरों को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर चीन को स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया तो वह फायदा उठाएगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन हिंदुस्तान की कमजोरी को देख रहा है और समझ रहा है। चीन के पास स्पष्ट रणनीतिक नजरिया है और वह दुनिया को अपने हिसाब से आकार देना चाहता है। लेकिन हिंदुस्तान के पास कोई स्पष्ट रणनीति नहीं है। चीन ने पहले डोकलाम और दूसरी बार लद्दाख में परखा है। वह परख रहा है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर चीन को स्पष्ट संदेश नहीं दिया और अगर स्पष्ट रणनीति नहीं बनाई तो चीन चुप नहीं बैठेगा और इसका फायदा उठाएगा। जब फायदा उठाएगा तो हमें नुकसान हो जाएगा और नुकसान को नहीं रोक पाएंगे।’’ राहुल गांधी ने सरकार पर कटाक्ष किया, ‘‘चीन आपकी सीमा में आ गया है और आपको लगता है कि तूतू-मैंमैं और इवेंट मैनेजमेंट करके निपट लोगे। आप मेरे बारे में कुछ भी कहो, लेकिन आपका काम देश की रक्षा करना है जो आप कर नहीं रहे हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विपक्ष का नेता हूं और मैं जहां भी गलत देखूंगा वो बोलूंगा।’’ इससे पहले, उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘उनका वादा याद करिए- मैं देश झुकने नहीं दूंगा।” पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया, ‘‘मोदी जी, वो “56 इंच” का सीना कहां है ?’

टॅग्स :राहुल गांधीकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदीपी चिदंबरमरणदीप सुरजेवालाकिसान आंदोलन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा