लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस विधायक ने सीएम नीतीश कुमार को लिखा पत्र, 'राजा जी मुझे माफ करना, गलती म्हारे से हो गई', राहत कोष पैसा लौटा दीजिए

By एस पी सिन्हा | Updated: May 5, 2020 15:08 IST

विधायक तौसीफ आलम ने कोरोना महामारी संक्रमण रोकने को लेकर 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दी थी. लेकिन अब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपनी पैसे की मांग कर दी है.

Open in App
ठळक मुद्देविधायक ने पत्र लिखकर अपने कोष से दी गई 50 लाख रुपए की राशि लौटाने की मांग मुख्यमंत्री से की है. कांग्रेस विधायक ने करोना महामारी के राहत कार्य में सरकार को विफल बताया है.

पटना: बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम से गलती हो गई. लेकिन अब उन्हें अपनी गलती का एहसास हो रहा है. एसे में उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई राशि वापस मांग रहे हैं. दरअसल, विधायक तौसीफ आलम ने कोरोना महामारी संक्रमण रोकने को लेकर 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दी थी. लेकिन अब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपनी पैसे की मांग कर दी है.

विधायक ने इसका कारण लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को मदद पहुंचाने व प्रवासियों की मदद में राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्य को संतोषजनक नहीं बताया है. तौसीफ आलम ने अपने बहादुरगंज विधानसभा में सेनिटाइजर, मास्क आदि का वितरण नहीं होता देख मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये गये 50 लाख रुपये की राशि वापस लेने की मांग कर दी है. 

पैसा लौटाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में विधायक ने सवाल खड़ा किया है कि जब महामारी में निर्धारित काम हो ही नहीं रहे तो पैसा किस बात का? विधायक ने पत्र लिखकर अपने कोष से दी गई 50 लाख रुपए की राशि लौटाने की मांग मुख्यमंत्री से की है. 

कांग्रेस विधायक ने करोना महामारी के राहत कार्य में सरकार को विफल बताया है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि उनके इलाके के 90 प्रतिशत जरूरतमंदों को राहत सामग्री नहीं मिली है. ऐसे हाल में सरकार उनका 50 लाख वापस करे जिसके बाद वे खुद से इलाके में राहत कार्य चलायेंगे. विधायक ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि जिस मकसद से उन्होंने अपने विधायक निधि की राशि राहत कोष के लिए दी थी, वह पूरा नहीं हो रहा. विधायक की यह चिट्ठी फिलहाल चर्चे में है. 

विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के 90 फीसदी मजदूरों को कोई सहायता नहीं मिल पाई है, जो खेदजनक है. इसलिए बिहार सरकार से अविलंब मेरे द्वारा दिये गये 50 लाख रुपये वापस करने की मांग की है. 

यहां बता दें कि हाल में ही उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर विपक्ष पर आरोप लगाया था कि विपक्षी दलों के नेताओं ने अपना एक महीने का वेतन भी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा नहीं किया है. जिसके बाद विपक्ष हमलावर हो गया है. आलम ये है कि सुशील मोदी के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्र ने भडकते हुए लीगल नोटिस भेजने तक की बात कह दी है.

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनानीतीश कुमारकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा