प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- सरकार की मदद करने की बजाय कांग्रेस काम में अड़ंगा लाने की कोशिश कर रही

By सुमित राय | Published: April 23, 2020 04:03 PM2020-04-23T16:03:01+5:302020-04-23T16:03:01+5:30

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश जब कोरोना से लड़ रहा है तब कांग्रेस, सरकार की मदद करने की बजाय काम में अड़ंगा लाने की कोशिश कर रही है।

Congress is deliberately creating a distinction in society, says Union Minister Prakash Javadekar | प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- सरकार की मदद करने की बजाय कांग्रेस काम में अड़ंगा लाने की कोशिश कर रही

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा खि कांग्रेस काम में अड़ंगा लाने की कोशिश कर रही है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsप्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस समाज में जानबूझ कर भेद तैयार कर रही है।प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम इनके ऐसे वक्तव्यों की भर्त्सना करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस समाज में जानबूझ कर भेद तैयार कर रही है। जावड़ेकर, सोनिया गांधी की उन बातों का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर सांप्रदायिक पूर्वाग्रहों और नफरत के वायरस को फैलाने का आरोप लगाया था।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "कांग्रेस समाज में जानबूझ कर भेद तैयार कर रही है, इसलिए हम इनके ऐसे वक्तव्यों की भर्त्सना करते हैं। देश आगे जा रहा है कोरोना से लड़ रहा है तब कांग्रेस, सरकार की मदद करने की बजाय काम में अड़ंगा लाने की कोशिश कर रही है। जनता सब देख रही है।"

बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोनिया गांधी ने बीजेपी का नाम लेकर आरोप लगाया कि जब कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होकर निपटा जाना चाहिए, उस वक्त भी बीजेपी सांप्रदायिक पूर्वाग्रहों और नफरत के वायरस को फैलाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे सांप्रदायिक सौहार्द को गंभीर नुकसान पहुंचाया जा रहा है, इससे हर भारतीय को चिंतित होना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोरोना वायरस से 21393 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 681 लोगों की जान जा चुकी है और 4258 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और इस हिसाब से देश में अभी कोरोना वायरस के 16454 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Congress is deliberately creating a distinction in society, says Union Minister Prakash Javadekar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे