सीएम अशोक गहलोत ने कुर्सी बचाने के लिए कांग्रेस के सभी विधायकों को किया तलब, आज रात जयपुर में करेंगे बैठक

By अनुराग आनंद | Updated: July 12, 2020 15:58 IST2020-07-12T15:58:49+5:302020-07-12T15:58:49+5:30

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों को रात 9 बजे से पहले जयपुर पहुंचने के लिए कहा है।

CM Ashok Gehlot summoned all Congress MLAs to save the chair, will hold a meeting in Jaipur tonight | सीएम अशोक गहलोत ने कुर्सी बचाने के लिए कांग्रेस के सभी विधायकों को किया तलब, आज रात जयपुर में करेंगे बैठक

अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम गहलोत ने विधायकों के विधायकों की खरीद-फरोख्त के एसओजी का गठन किया था और जो उनके ही अधीन है।राजस्थान पुलिस के स्पेशन ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सरकार गिराने की कोशिशों को लेकर बीजेपी के दो नेताओ पर एफआईआर भी दर्ज किया है।अटकलें लगाई जा रही हैं कि उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) कांग्रेस छोड़ने वाले हैं।

जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपनी कुर्सी को खतरे में देख कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों को आज रात 9 बजे तक जयपुर पहुंचने के लिए कहा है। सीएम गहलोत रात 9 बजे पार्टी के सभी विधायकों व मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। 

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता व प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली में अपने समर्थक विधायकों के साथ हैं। आज दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से बात कर सचिन पायलट अपनी बात रख सकते हैं। 

सचिन पायलट के बागी तेवर को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत अलर्ट हो गए हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने सभी मंत्रियों के कंधे पर सरकार बचाने की जिम्मेदारी दी है। वह खुद कांग्रेस के सभी विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।

राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट को एटीएस व एसओजी ने नोटिस भेजा है-

राजस्थान में सियासी संकट (Rajasthan Political Crisis) लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) कांग्रेस छोड़ने वाले हैं। अटकलों की चर्चा उस वक्त ज्यादा होने लगी जब राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में सचिन पायलट को ही एटीएस और एसओजी की ओर से पूछताछ का नोटिस भेज दिया गया।

हालांकि इस मामले पर फिलहाल सचिन पायलट ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सचिन पायलट अपनी सरकार के इस कदम से काफी नाराज हो गए हैं। खबर यह भी है कि सचिन पायलट अपने विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। वह पार्टी आलाकमान के साथ बैठक कर सकते हैं। 

राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी उठापटक पर राजस्थान  BJP सांसद ने जानें क्या कहा? 

मीडिया से बात करते हुए राजस्थान से बीजेपी सांसद ओम माथुर ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही सत्ताधारी पार्टी में कलह हो रही थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या सचिन पायलट अपना पाला पलट लेंगे तो उन्होंने कहा,  जिसने (सचिन पायलट) पांच साल मेहनत की उसे मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, जो दिल्ली में थे (अशोक गहलोत) उन्हें सीएम बना दिया गया। उसी वक्त साफ हो गया था कि मेहनत किसी और ने की और फल कोई खा ले गया। कांग्रेस की अंतर्कलह पहले दिन से ही शुरू हो गई थी। 

बीजेपी सांसद ओम माथुर ने सीएम अशोक गहलोत को बीजेपी पर आरोप लगाने से पहले अपने घर में झांकना चाहिए की आखिर वहां क्या हो रहा है। वह बिना वजह बीजेपी पर आरोप लगाते रहते हैं। इस वक्त उन्हें बीजेपी पर दोष मढ़ने से अच्छा है, अपनी पार्टी की अंतर्कलह पर फोकस करें। 

 

Web Title: CM Ashok Gehlot summoned all Congress MLAs to save the chair, will hold a meeting in Jaipur tonight

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे