लाइव न्यूज़ :

31 जुलाई से विधानसभा सत्रः मुख्यमंत्री गहलोत के बाद विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने राज्यपाल से मुलाकात की

By धीरेंद्र जैन | Updated: July 29, 2020 19:48 IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर राज्यपाल से मिलने पहुंचे। दोनों की मुलाकात लगभग 15 मिनट चली। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने दूसरी बार अर्जी लौटाते वक्त शर्त रखी थी कि सत्र बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस दिया जाना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देतीसरी बार प्रस्ताव भेजते हुए राज्यपाल की शर्त और सवाल को दरकिनार करते हुए वहीं प्रस्ताव फिर से भेजा था।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन जाने से पहले कहा कि प्रेम पत्र तो पहले ही आ चुका है, अब मिलकर पूछूंगा कि क्या चाहते हैं? मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 दिन हों या 31 दिन, जीत हमारी होगी। 70 साल में पहली बार किसी गवर्नर ने इस तरह के सवाल किए हैं।

जयपुरः राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से बुलाने गहलोत कैबिनेट की अर्जी लगातार तीसरी बार अस्वीकार कर लौटा दी।

इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर राज्यपाल से मिलने पहुंचे। दोनों की मुलाकात लगभग 15 मिनट चली। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने दूसरी बार अर्जी लौटाते वक्त शर्त रखी थी कि सत्र बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस दिया जाना चाहिए।

सरकार ने राज्यपाल की आपत्तियों के जवाब के साथ मंगलवार को तीसरी बार प्रस्ताव भेजते हुए राज्यपाल की शर्त और सवाल को दरकिनार करते हुए वहीं प्रस्ताव फिर से भेजा था। राज्यपाल की आपत्तियों वाली चिट्ठी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन जाने से पहले कहा कि प्रेम पत्र तो पहले ही आ चुका है, अब मिलकर पूछूंगा कि क्या चाहते हैं?

नोटिस की शर्त को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 दिन हों या 31 दिन, जीत हमारी होगी। 70 साल में पहली बार किसी गवर्नर ने इस तरह के सवाल किए हैं। आप समझ सकते हैं कि देश किधर जा रहा है? राजभवन जाने से पहले उन्होंने ये भी कहा था कि सरकार गिराने की साजिश की जा रही है ,लेकिन हम मजबूत हैं। जिन्होंने धोखा दिया, वे चाहें तो पार्टी में लौटकर आ जाएं और सोनिया गांधी से माफी मांग लें। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी आप प्रधानमंत्री इसलिए बन पाए, क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र की जड़ें मजबूत कीं।

विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने राज्यपाल से मुलाकात की

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने बुधवार शाम राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल मिश्र ने डा. जोशी को उनके जन्म दिवस की बधाई दी और स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए भगवद् गीता की प्रति भेंट की।

वहीं जोशी ने राज्यपाल को श्री नाथजी का दुपट्टा ओढ़ाकर प्रसाद भेंट किया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर राजभवन व राज्य सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ है। राज्यपाल सरकार के प्रस्ताव को कुछ बिंदुओं के साथ तीसरी बार लौटा चुके हैं। इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की थी।

टॅग्स :राजस्थानजयपुरअशोक गहलोतकलराज मिश्रसचिन पायलटसोनिया गाँधीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा