छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव: भाजपा ने 40 पृष्ठ का संकल्प पत्र प्रस्तुत किया, जानिए क्या-क्या वादा किया

By भाषा | Published: December 17, 2019 03:24 PM2019-12-17T15:24:50+5:302019-12-17T15:24:50+5:30

पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के कार्यालय एकात्म परिसर में नगर निकाय चुनाव के लिए 40 पृष्ठ का संकल्प पत्र प्रस्तुत किया।

Chhattisgarh Municipal Body Election: BJP issues resolution letter, know what promised | छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव: भाजपा ने 40 पृष्ठ का संकल्प पत्र प्रस्तुत किया, जानिए क्या-क्या वादा किया

छत्तीसगढ़ में इस महीने की 21 तारीख को 151 नगरीय निकायों के लिए मतदान होगा।

Highlightsपूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए संपत्ति कर में पूरी छूट की दिशा में पहल करेगी।अग्रवाल ने बताया कि राज्य के नगर निगमों, नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों से भाजपा 'राम-जन्म भूमि' दर्शन यात्रा का आयोजन करेगी।

छत्तीसगढ़ में हो रहे नगर निकायों के चुनावों के लिए राज्य के मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर शहरों को धूल एवं प्रदूषण से मुक्त रखने, रामजन्मभूमि दर्शन यात्रा का आयोजन करने तथा महिला सशक्तिकरण के लिए पहल करने का वादा किया।

पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के कार्यालय एकात्म परिसर में नगर निकाय चुनाव के लिए 40 पृष्ठ का संकल्प पत्र प्रस्तुत किया।

इस संकल्प पत्र में भाजपा ने शहर की जनता से 36 बिंदुओं में कई वादे किए हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए संपत्ति कर में पूरी छूट की दिशा में पहल करेगी। उन्होंने कहा कि धूल मुक्त शहर, वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन, शौचालयों का अधिकाधिक उपयोग, सामुदायिक शौचालयों, कबाड से जुगाड़, डंपिंग यार्ड की व्यवस्था, बेहतर ड्रेनेज व्यवस्था, हाईजेनिक मार्केट, मेडिकल वेस्ट का वैज्ञानिक निष्पादन, मवेशियों की उचित व्यवस्था जैसे कदमों से प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को वास्तविक अर्थों में साकार किया जाएगा।

अग्रवाल ने बताया कि राज्य के नगर निगमों, नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों से भाजपा 'राम-जन्म भूमि' दर्शन यात्रा का आयोजन करेगी। इसके साथ ही अन्य धर्मों के लिए भी यात्रा आयोजित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ में इस महीने की 21 तारीख को 151 नगरीय निकायों के लिए मतदान होगा। इनमें 10 नगर पालिका निगम, 38 नगर पालिका परिषद और 103 नगर पंचायत शामिल है। नगरीय निकाय चुनावों के लिए 10161 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Web Title: Chhattisgarh Municipal Body Election: BJP issues resolution letter, know what promised

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे