लोकसभा चुनावः बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, सबका साथ, सबका विकास, जुमलेबाजी बनकर रह गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 20, 2019 16:24 IST2019-04-20T16:24:11+5:302019-04-20T16:24:11+5:30

Campaign Ban Over, Azam Khan Gets Akhilesh and Mayawati to Rally For Him in Rampur | लोकसभा चुनावः बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, सबका साथ, सबका विकास, जुमलेबाजी बनकर रह गया

बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

Highlightsबसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर हमला बोला।भाजपा के हवा हवाई और प्रलोभन भरे चुनावी घोषणापत्र के बहकावे में नहीं आना है।

बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के शुरुआती तीन चरण में भाजपा का खाता नहीं खुल पाएगा और भाजपा के साथ साथ कांग्रेस भी प्रलोभन भरे चुनावी वायदे कर रही है।

मायावती ने यहां सपा उम्मीदवार आजम खां के समर्थन में गठबंधन की संयुक्त रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में कहा, ''भाजपा के हवा हवाई और प्रलोभन भरे चुनावी घोषणापत्र के बहकावे में नहीं आना है। भाजपा ने देश की जनता से जो अच्छे दिन दिखाने के चुनावी वायदे किये थे, वे अधिकांश वायदे केन्द्र की पूर्व की कांग्रेस सरकार की तरह खोखले साबित हुए हैं।''

उन्होंने कहा, ''भाजपा का ... सबका साथ, सबका विकास ... जुमलेबाजी बनकर रह गया है ... इसी तरह के प्रलोभन भरे चुनावी वायदे कांग्रेस भी कर रही है।''

भाजपा का दोनों चरणों में खाता नहीं खुल रहा है ः अखिलेश

अखिलेश ने कहा, ''हमें यकीन है इस बात का ... पहले चरण और दूसरे चरण, भाजपा का दोनों चरणों में खाता नहीं खुल रहा है। तीसरे चरण में भी भाजपा का कोई खाता खुलने वाला नहीं है।''

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पूरे देश में नोटबंदी व जीएसटी बिना किसी तैयारी के बहुत जल्दबाजी में लागू किये। इससे पूरे देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है। इससे छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारी बहुत दुखी हैं। देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और भ्रष्टाचार बढ़ा है।

देश बहुत नाजुक समय से गुजर रहा

अखिलेश यादव ने रैली में कहा, ''देश बहुत नाजुक समय से गुजर रहा है। कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा है, जिसे दु:ख ना पहुंचा हो।'' उन्होंने कहा कि किसान का जीना दूभर हो गया है और नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा, ''पांच साल की दिल्ली की सरकार और दो साल की उत्तर प्रदेश की सरकार ने हर वर्ग के लोगों को दुखी किया है। लोकतंत्र में जो जनता को दुख देते हैं, समय आने पर जनता उनसे हिसाब किताब लेने का भी काम करती है।''

अखिलेश ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे हमें 'महामिलावट' कहते हैं। ''वो जान लें, जनता की आवाज सुन लें कि ये महामिलावट की आवाज नहीं बल्कि इस बार महापरिवर्तन आने वाला है ।'' उन्होंने कहा, ''भाजपा के लोग कहते हैं कि नया देश बनेगा।

ये नये देश की बात कर रहे हैं लेकिन महागठबंधन कह रहा है कि देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है। जब नया प्रधानमंत्री बनेगा, तभी जाकर नया देश बनेगा।'' 

Web Title: Campaign Ban Over, Azam Khan Gets Akhilesh and Mayawati to Rally For Him in Rampur



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh. Know more about Rampur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh/rampur/