BJP स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, मोदी  के डर से सांप-नेवला-कुत्ता साथ चुनाव लड़ रहे

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 6, 2018 16:25 IST2018-04-06T16:25:26+5:302018-04-06T16:25:26+5:30

अमित शाह ने कहा राहुल गांधी हमसे हमारे 4 साल का हिसाब मांग रहें है, मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि राहुल जी देश की जनता आपसे 4 पीढ़ी का हिसाब मांग रही है।

BJP foundation day: BJP president Amit Shah addressing 3 lakh workers in mumbai rally | BJP स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, मोदी  के डर से सांप-नेवला-कुत्ता साथ चुनाव लड़ रहे

BJP स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, मोदी  के डर से सांप-नेवला-कुत्ता साथ चुनाव लड़ रहे

मुंबई, 6 अप्रैल: भारतीय जनता पार्टी का आज ( 6 अप्रैल शुक्रवार) को 38वां स्थापना दिवस है। इसी मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुंबई में तकरीबन 3 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। इस मौके पर केंद्रीय नौवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य बीजेपी इकाई के अध्यक्ष रावसाहेब दानवे पाटील और अन्य शीर्ष पदाधिकारी मौजूद हैं। 

अमित शाह के संबोधन की मुख्य बातें

- अमित शाह ने कहा भारत के लोकतंत्र के इतिहास में सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं का बलिदान भारतीय जनता पार्टी ने दिया है।  


- अमित शाह ने यहां उन सभी बलिदानी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने बीजेपी के लिए बलिदान दिया है। शाह ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी का असली मालिक बताया।  


- अमित शाह ने कहा कि जब बाढ़ आती है तो हर जंगल में पेड़ गिर जाता है। बस एक ही पेड़ खड़ा रहता है। वह है वट का वृक्ष। जब बाढ़ आती है तो सांप-कुत्ता-बिल्ली सब अपने आप को बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाते हैं। शाह ने कहा कि मोदी की बाढ़ के डर से सांप-नेवला-कुत्ता एक साथ होकर चुनाव लड़ रहे हैं।


- अमित शाह ने कहा आज मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार 20 से अधिक राज्यों में है। 2019 में एक बार फिर बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 

- 38 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मुंबई में बीजेपी की स्थापना की थी, तब उन्होंने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा और देखिए आज पूरे देश में कमल खिल रहा है। 


- अमित शाह ने कहा बीजेपी 1 करोड़ सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। आज भारत में सिर्फ बीजेपी ही दिखती है। हमारी पार्टी 10 सदस्यों से शुरू हुई और आज हमारे 11 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं, कभी हमको हम दो-हमारे दो के ताने दिए जाते थे और आज हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है। 


- अमित शाह ने कहा राहुल गांधी हमसे हमारे 4 साल का हिसाब मांग रहें है, मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि राहुल जी देश की जनता आपसे 4 पीढ़ी का हिसाब मांग रही है। 


- अमित शाह ने कहा हमारे पूर्वज कहते थे कि हम राजनीति में सत्ता के उपभोग के लिए नहीं है, हम राजनीति में सत्ता को साधन बनाने के लिए आये हैं और उसी रास्ते पर नरेन्द्र मोदी सरकार चल रही है। 

Web Title: BJP foundation day: BJP president Amit Shah addressing 3 lakh workers in mumbai rally

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे