बीजेपी स्थापना दिवस: पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर अमित शाह तक का जानें क्या है आज का प्लान

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 6, 2018 13:33 IST2018-04-06T13:33:27+5:302018-04-06T13:33:27+5:30

भारतीय जनता पार्टी का गठन 6 अप्रैल 1980 को हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के पहले अध्यक्ष थे।

BJP 38th foundation day: PM Modi narendra modi interact with namo app to workers, Amit shah do rally in mumbai | बीजेपी स्थापना दिवस: पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर अमित शाह तक का जानें क्या है आज का प्लान

बीजेपी स्थापना दिवस: पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर अमित शाह तक का जानें क्या है आज का प्लान

नई दिल्ली, 6 अप्रैल:  भारतीय जनता पार्टी का आज ( 6 अप्रैल शुक्रवार) को 38वां स्थापना दिवस है। देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी का गठन 6 अप्रैल 1980 को हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के पहले अध्यक्ष थे। भाजपा, 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ का ही नया रूप है।

क्या प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का प्लान 

बीजेपी स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को नमो ऐप के जरिए 5 संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। कार्यकर्ताओं से संवाद के लिए जिन पांच लोकसभा क्षेत्रों का चयन किया गया है उनमें नई दिल्ली, उत्तरी-पूर्वी दि्ल्ली, त्तरी मध्य मुंबई, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) और सारण (बिहार) की शामिल हैं। पीएम मोदी पार्टी की 734 जिला इकाइयों के अध्यक्षों से भी मिलेंगे ।


पीएम मोदी ने इसके साथ ही कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा,, 'देश को बेहतर और मजबूत करने की दिशा में समर्पित व भाजपा को बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं के त्याग और उनकी वीरता को हम गौरव से याद करते हैं।'


अमित शाह का क्या है प्लान 

अमित शाह मुंबई में 3 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।  शाह जिस रैली को संबोधित करने वाले हैं उसमें 3 लाख कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 28 ट्रेनों और 5 हजार बसों से देश के कई हिस्सों से कार्यकर्ता मुंबई पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम में अमित शाह के अलावा केंद्रीय नौवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य बीजेपी इकाई के अध्यक्ष रावसाहेब दानवे पाटील और अन्य शीर्ष पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। 

यह भी पढ़ें- सलमान खान के वकील को मिली धमकी- बेल के लिए अप्लाई किया तो मारे जाओगे

अन्य बीजेपी नेताओं के प्लान

बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी है। इसमें पीएम मोदी के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह समेत कई मंत्री और सांसद शामिल हो रहे हैं।

Web Title: BJP 38th foundation day: PM Modi narendra modi interact with namo app to workers, Amit shah do rally in mumbai

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे