महाराष्ट्र सत्ता संग्राम: NCP की 17 नवंबर की बैठक में अजित पवार ने BJP के साथ मिलकर गठबंधन बनाने के दिए थे संकेत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 08:31 IST2019-11-25T08:31:09+5:302019-11-25T08:31:09+5:30

पुणे में हुई बैठक में अजित पवार ने बीजेपी के साथ जाने के संकेत दिए थे। कई नेताओं ने उनके विचार का समर्थन किया था।

At NCP’s Nov 17 meeting, Ajit Pawar backed tie-up with BJP | महाराष्ट्र सत्ता संग्राम: NCP की 17 नवंबर की बैठक में अजित पवार ने BJP के साथ मिलकर गठबंधन बनाने के दिए थे संकेत

अजित ने कहा था कि वो शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं

Highlights अजित ने कहा था कि वो शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं 17 नवंबर को शरद पवार के साथ हुई बैठक में अजित ने यह बात कही

महाराष्ट्र में जारी सत्ता संग्राम के बीच सूत्रों से एक नई जानकारी उभर कर सामने आ रही है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अजित पवार ने 17 नवंबर को शरद पवार के साथ हुई बैठक में ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि वो बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये बैठक पुणे में हुई थी, जिसमें अजित ने कहा था कि वो शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने ये कहते हुए सबको चौंका दिया था कि एनसीपी को बीजेपी को सरकार बनाने में मदद करनी चाहिए।

यही नहीं बल्कि खबरों से उभर कर यह बात भी सामने आ रही है कि राकांपा के तीन अन्य वरिष्ठ नेताओं व पार्टी के सांसद सुनील तटकरे, विधायक धनंजय मुंडे और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को भी अजित पवार के फैसले व BJP के साथ जाने को लेकर वह क्या सोच रहे हैं, इस बात की जानकारी थी। इसके अलावा आपको बता दें कि तटकरे और मुंडे को अजीत पवार के वफादार माना जाता है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार,  इस बैठक के तुरंत बाद एनसीपी ने सबसे पहले शिवसेना और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की।

English summary :
At NCP’s Nov 17 meeting, Ajit Pawar backed tie-up with BJP


Web Title: At NCP’s Nov 17 meeting, Ajit Pawar backed tie-up with BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे