महाराष्ट्र सत्ता संग्राम: NCP की 17 नवंबर की बैठक में अजित पवार ने BJP के साथ मिलकर गठबंधन बनाने के दिए थे संकेत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 08:31 IST2019-11-25T08:31:09+5:302019-11-25T08:31:09+5:30
पुणे में हुई बैठक में अजित पवार ने बीजेपी के साथ जाने के संकेत दिए थे। कई नेताओं ने उनके विचार का समर्थन किया था।

अजित ने कहा था कि वो शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं
महाराष्ट्र में जारी सत्ता संग्राम के बीच सूत्रों से एक नई जानकारी उभर कर सामने आ रही है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अजित पवार ने 17 नवंबर को शरद पवार के साथ हुई बैठक में ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि वो बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये बैठक पुणे में हुई थी, जिसमें अजित ने कहा था कि वो शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने ये कहते हुए सबको चौंका दिया था कि एनसीपी को बीजेपी को सरकार बनाने में मदद करनी चाहिए।
यही नहीं बल्कि खबरों से उभर कर यह बात भी सामने आ रही है कि राकांपा के तीन अन्य वरिष्ठ नेताओं व पार्टी के सांसद सुनील तटकरे, विधायक धनंजय मुंडे और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को भी अजित पवार के फैसले व BJP के साथ जाने को लेकर वह क्या सोच रहे हैं, इस बात की जानकारी थी। इसके अलावा आपको बता दें कि तटकरे और मुंडे को अजीत पवार के वफादार माना जाता है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक के तुरंत बाद एनसीपी ने सबसे पहले शिवसेना और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की।