2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से टीएमसी के कुल 26 विधायक और दो सांसद भाजपा के पाले में

By भाषा | Updated: March 10, 2021 21:01 IST2021-03-10T20:50:21+5:302021-03-10T21:01:14+5:30

Assembly Election 2021: उत्तर बंगाल विकास राज्य मंत्री हांसदा भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।

Assembly Election 2021 total of 26 MLAs TMC and two MPs in BJP since 2019 Lok Sabha chunav | 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से टीएमसी के कुल 26 विधायक और दो सांसद भाजपा के पाले में

विभिन्न नगरपालिकाओं के पार्षदों और तृणमूल कांग्रेस के जिला स्तर के नेता भी भाजपा में शामिल हुए थे। (file photo)

Highlightsहांसदा दक्षिण दिनाजपुर जिले में तपन सीट से विधायक हैं।दत्त नदिया में तेहट्टा विधानसभा सीट से विधायक हैं।तृणमूल कांग्रेस सांसद प्रतिमा मंडल की छोटी बहन जयंती भी भाजपा में शामिल हुईं।

Assembly Election 2021: तृणमूल कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिये जाने के बाद पश्चिम बंगाल के मंत्री बच्चू हांसदा और तेहट्टा से विधायक गौरी शंकर दत्त बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से तृणमूल कांग्रेस के कुल 26 विधायक और दो सांसद भाजपा के पाले में जा चुके है। उत्तर बंगाल विकास राज्य मंत्री हांसदा भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। हांसदा दक्षिण दिनाजपुर जिले में तपन सीट से विधायक हैं। दत्त नदिया में तेहट्टा विधानसभा सीट से विधायक हैं।

इनके अलावा बंगाली अभिनेता बोनी सेनगुप्ता भी भाजपा में शामिल हुए। उनकी करीबी मित्र और अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी हाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई थीं और वह कृष्णानगर उत्तर सीट से उम्मीदवार हैं। तृणमूल कांग्रेस सांसद प्रतिमा मंडल की छोटी बहन जयंती भी भाजपा में शामिल हुई।

विभिन्न नगरपालिकाओं के पार्षदों और तृणमूल कांग्रेस के जिला स्तर के नेता भी भाजपा में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि इस सप्ताह के शुरू में सतगछिया से विधायक सोनाली गुहा और 89 वर्षीय विधायक रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य समेत तृणमूल कांग्रेस के पांच विधायक सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिये जाने के बाद भाजपा में शामिल हो गये थे।

नंदीग्राम में दिखे पोस्टरों में ममता बनर्जी को बाहरी बताया 

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में बुधवार को ऐसे पोस्टर दिखाई दिये जिनमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ''बाहरी'' बताया गया है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी नंदीग्राम से ही विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं और आज उन्होंने इस सीट से नामांकन दाखिल किया है। विधानसभा क्षेत्र में लगे पोस्टरों पर बांग्ला भाषा में 'नंदीग्राम-मेदिनीपुर भूमिपुत्र को चाहता है, किसी बाहरी को नहीं' लिखा है।'

बनर्जी के सामने इस सीट से भाजपा की ओर से शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं। अधिकारी कुछ समय पहले ही टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। नंदीग्राम सीट पर एक अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। बनर्जी जब भी भाजपा को ''बाहरी लोगों'' की पार्टी कहकर निशाना साधती हैं तब अधिकारी अकसर खुद को भूमिपुत्र बताते हैं। अधिकारी यह भी ऐलान कर चुके हैं कि अगर उन्होंने चुनाव में बनर्जी को 50 हजार वोटों से नहीं हराया तो वह राजनीति छोड़ देंगे। 

Web Title: Assembly Election 2021 total of 26 MLAs TMC and two MPs in BJP since 2019 Lok Sabha chunav

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे