केरल विधानसभा का 16वां सत्र शुरू, 5 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली

By भाषा | Published: October 28, 2019 03:26 PM2019-10-28T15:26:39+5:302019-10-28T15:26:39+5:30

गत 21 अक्टूबर को हुए उपचुनावों में ये विधायक निर्वाचित हुए हैं। कोन्नी विधानसभा सीट से माकपा के विधायक जिनेश कुमार ने सबसे पहले शपथ ली और इनके बाद मंजेश्वरम क्षेत्र से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (ईयूएमएल) के एम सी कमरुद्दीन ने शपथ ली।

16th session of Kerala Legislative Assembly begins, 5 newly elected MLAs sworn in | केरल विधानसभा का 16वां सत्र शुरू, 5 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली

विधानसभा के इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है

Highlightsविधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने नये सदस्यों को शपथ दिलाई।उपचुनावों के बाद सोमवार को केरल विधानसभा का 16वां सत्र यहां शुरू हुआ।

केरल विधानसभा सत्र के पहले दिन, सोमवार को पांच नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने नये सदस्यों को शपथ दिलाई।

गत 21 अक्टूबर को हुए उपचुनावों में ये विधायक निर्वाचित हुए हैं। कोन्नी विधानसभा सीट से माकपा के विधायक जिनेश कुमार ने सबसे पहले शपथ ली और इनके बाद मंजेश्वरम क्षेत्र से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (ईयूएमएल) के एम सी कमरुद्दीन ने शपथ ली।

उन्होंने कन्नड़ भाषा में शपथ ली। जिन अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई उनमें वट्टियूरकवु से वाम विधायक वी के प्रशांत, विपक्षी कांग्रेस से एकमात्र महिला विधायक शनिमोल उस्मान और एर्नाकुलम से विधायक टी जे विनोद शामिल हैं। उपचुनावों के बाद सोमवार को केरल विधानसभा का 16वां सत्र यहां शुरू हुआ।

उपचुनाव में माकपा के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने दो सीटों और कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की। विधानसभा के इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है और विपक्ष मंत्रियों और सरकार पर लगे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा सकता है।

Web Title: 16th session of Kerala Legislative Assembly begins, 5 newly elected MLAs sworn in

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे