पाकिस्तानी सेना का विमान रिहायशी इलाके में गिरा, दो पायलट की मौत, तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2019 03:31 PM2019-07-30T15:31:17+5:302019-07-30T15:31:17+5:30

Next

पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी में सेना का एक छोटा विमान मंगलवार तड़के आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।

पाकिस्तानी सेना का यह विमान सेना के मुख्यालय के पास स्थित एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मौके पर मौजूद एक संवाददाता ने कहा कि मलबे एवं तबाह हुए घरों से अब भी धुंआ उठ रहा है जबकि विमान के टुकड़े पास की छत पर पड़े नजर आ रहे हैं।

विमान गिरने के बाद पाक सैन्य अधिकारियों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया।

बचाव कार्यों के प्रवक्ता फारुक बट्ट ने बताया, 'एक छोटा विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अब तक हमने 15 शव निकाल लिए हैं जिनमें 10 आम नागरिकों के और पांच चालक दल के सदस्यों के हैं।'

विमानन सुरक्षा मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है जहां पिछले कुछ सालों में विमानों एवं हेलीकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें अकसर सुनने को मिली हैं।

रावलपिंडी दरअसल राजधानी इस्लामाबाद के करीब है। पाक सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसी दौरान यह रावलपिंडी के बाहरी इलाके में मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस घटना में पाकिस्तान के पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल साकिब और लेफ्टनेंट कर्नल वसीम की मौत हो गई।