Photos: कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग में इन हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर हुए खाक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2018 09:47 AM2018-11-13T09:47:02+5:302018-11-13T09:47:02+5:30

Next

अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के इतिहास में सबसे भयावह आग की चपेट में आए 14 और लोगों के शव शनिवार को बचावकर्मियों ने बरामद किए, जिसके बाद भीषण आग लगने की इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई थी। स्थानीय शेरिफ ने यह जानकारी दी। यह आग जंगल से फैल कर पूरे शहर को अपनी चपेट में लेने वाली के लिए दमकलकर्मी जोर-शोर से जुटे हुए थे और जल्द ही आग पर काबू पा लेने की पूरी कोशिश की गई थी।

हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर ने कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग की घटना में अपने घर को पूरी तरह खो दिया हैं।

अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्ट्रेस माइली सायरस ने भी इस आग में अपने घर को पूरी तरह खो दिया हैं।

इस आग ने फिल्मकार गुइलेरमो डेल टोरो के घर को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।

अधिकारियों ने इस भयंकर आग को ''कैंप फायर'' कहा है. आग इस इलाके के 6,700 से ज्यादा इमारतों को तबाह कर चुकी है, जिनमें ज्यादातर आवासीय भवन शामिल हैं.

पूरे पैराडाइज शहर में धुआं फैला हुआ है. पूरा शहर खाली हो चुका है. 'कैलिफोर्निया ऑफिस ऑफ इमरजेंसी सर्विसेज' के निदेशक मार्क गिलार्डुची ने बताया कि हमने जो विनाश देखा है वह वास्तव में अविश्वसनीय और काफी भयावह है.

हमारी संवेदना उन सभी के साथ है जो इससे प्रभावित हुए हैं. कैलिफोर्निया के नव निर्वाचित गवर्नर गेविन न्यूजम ने आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए क्षेत्रों को सहायता प्रदान करने के लिए आपात स्थिति की घोषणा की है.