1 / 4काबुल में महिलाओं ने किया तालिबान का विरोध कहा कि हमें अधिकार चाहिए। महिला प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमनें 20 साल तक कड़ी मेहनत की है, हमें कैबिनेट से हटा दिया गया है. हम अपने मानवाधिकार चाहते हैं।2 / 4हाथ में पोस्टर लिए एक महिला ने कहा कि मौजूदा संविधान के हिसाब से अफगानिस्तान की महिलाओं को फंडामेंटल राइट दिया जाएं। अफगानिस्तान महिलाओं को इग्नोर नहीं कर सकता। अफगान महिलाओं की आवाज कोई भी सत्ता दबा नहीं सकती। 20 साल में अफगान महिलाओं ने जो कुछ हासिल किया है, उसे भूला न जाए। हम लड़ते रहेंगे।3 / 44 / 4( सभी फोटो- RAWA Afghanistan से )