Usain Bolt: उसेन बोल्ट के घर थंडर और सेंट लियो, सोशल मीडिया पर चर्चा, जानें सबकुछ
By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 21, 2021 17:00 IST2021-06-21T17:00:35+5:302021-06-21T17:00:35+5:30

दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट फिर से पिता बन गए हैं। बोल्ट, जिन्होंने 2017 में संन्यास की घोषणा की थी। प्रेमिका केसी बेनेट ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।

फादर्स डे के मौके पर बोल्ट ने यह खुशखबरी इंस्टाग्राम पर शेयर की। बोल्ट और बेनेट दोनों ने लड़कों के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। अपनी बेटी का नाम ओलंपिया लाइटनिंग बोल्ट रखा है । वही अपने जुड़वा बच्चों का नाम थंडर बोल्ट और सेंड लियो बोल्ट रखा है।

ओलंपिक धावक उसेन बोल्ट ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की। बोल्ट की बेटी ओलंपिया लाइटनिंग बोल्ट का जन्म 2002 मई में हुआ था।

उसेन बोल्ट पहले से ही बेटी के पिता है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके तीनों बच्चों का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है।

















