1 / 6भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपना जन्मदिन अपने बच्चे के साथ मनाया। 2 / 6जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। बर्थडे बैश में उनके पति शोएब मलिक, बहन अनम मिर्जा, पैरेंट्स इमरान मिर्जा और नासिमा मिर्जा शामिल थे।3 / 6सानिया-शोएब का मानना है कि पहला नाम भगवान का तोहफा होता है और उनके लिए उनका बेटा भगवान का तोहफा है।4 / 6सानिया-शोएब का मानना है कि पहला नाम भगवान का तोहफा होता है और उनके लिए उनका बेटा भगवान का तोहफा है।5 / 6फोटो में बर्थडे गर्ल सानिया को गाल पर किस करते हुए शोएब. पोस्ट प्रेग्नेंसी सानिया मिर्जा मदरहुड एंजॉय कर रही हैं।6 / 6सानिया ने 6 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया। उनके पहले कोच उनके पिता इमरान मिर्जा रहे जिन्होंने अपनी बेटी का करियर बनाने के लिए पत्रकारिता के अपने करियर को छोड़ दिया।